Begin typing your search...

ठंड में इन लोगों को नहीं खाना चाहिए हरी सब्जी, हो सकती है ये दिक्कत

Who should not eat green vegetables in winter: हरी सब्जियां सेहतमंद जीवनशैली के लिए जरूरी हैं, लेकिन ठंड के मौसम में कुछ लोगों को इनके सेवन में सावधानी बरतनी चाहिए. अपनी स्वास्थ्य स्थिति को ध्यान में रखते हुए इन्हें अपनी डाइट में शामिल करें और किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत विशेषज्ञ से संपर्क करें.

ठंड में इन लोगों को नहीं खाना चाहिए हरी सब्जी, हो सकती है ये दिक्कत
X
Palak
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 22 Nov 2024 9:14 PM

हरी सब्जियां सेहत के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती हैं. विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर ये सब्जियां शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करती हैं. लेकिन ठंड के मौसम में कुछ लोगों के लिए इनका सेवन नुकसानदेह हो सकता है. जानिए किन लोगों को ठंड में हरी सब्जियों से परहेज करना चाहिए और क्यों.

हरी सब्जियां क्यों हो सकती हैं नुकसानदेह?

हरी सब्जियां, विशेष रूप से पालक, मेथी, सरसों, और बथुआ, पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं. लेकिन इनमें ऑक्सालेट और प्यूरीन जैसे तत्व भी होते हैं, जो कुछ स्वास्थ्य स्थितियों में परेशानी पैदा कर सकते हैं. ठंड के मौसम में इनका सेवन करने से शरीर की पाचन प्रक्रिया धीमी हो सकती है, जिससे कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.

किन्हें हरी सब्जियां खाने से बचना चाहिए?

किडनी की समस्या वाले लोग

हरी सब्जियों में मौजूद ऑक्सालेट की अधिकता किडनी में कैल्शियम ऑक्सालेट स्टोन बनने की संभावना बढ़ा सकती है. खासतौर पर पालक और चुकंदर जैसी सब्जियां किडनी स्टोन के मरीजों के लिए हानिकारक हो सकती हैं.

गठिया के मरीज

प्यूरीन की अधिकता वाली हरी सब्जियां यूरिक एसिड के स्तर को बढ़ा सकती हैं. यह गठिया के मरीजों में सूजन और दर्द को बढ़ा सकती है. ऐसे लोगों को मेथी और पालक जैसी सब्जियों का सीमित सेवन करना चाहिए.

थायरॉइड के मरीज

हरी सब्जियां, जैसे गोभी और ब्रोकली, गोइट्रोजेन नामक यौगिक से भरपूर होती हैं, जो थायरॉइड ग्रंथि के कार्य को बाधित कर सकती हैं. ठंड के मौसम में थायरॉइड के मरीजों को इन सब्जियों का कच्चा सेवन करने से बचना चाहिए.

पाचन संबंधी समस्याओं वाले लोग

ठंड में पाचन तंत्र कमजोर हो सकता है. हरी सब्जियों का अत्यधिक सेवन गैस, ब्लोटिंग और अपच जैसी समस्याओं को बढ़ा सकता है.

सेवन के दौरान ध्यान रखने योग्य बातें

सही मात्रा में खाएं: हरी सब्जियों का अधिक सेवन करने से बचें. इन्हें संतुलित आहार का हिस्सा बनाएं.

अच्छे से पकाएं: सब्जियों को अच्छी तरह पकाने से इनमें मौजूद ऑक्सालेट और गोइट्रोजेन की मात्रा कम हो जाती है.

पानी का सेवन बढ़ाएं: हरी सब्जियों का सेवन करते समय पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं ताकि शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकल सकें.

डॉक्टर से सलाह लें: यदि आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं, तो अपने आहार में बदलाव करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

अगला लेख