Begin typing your search...

अपने कलेक्शन में जरूर रखें ये 5 तरह के Kurta, हर फंक्शन में छा जाएंगी आप!

अगर आपके वार्डरोब में कुछ खास तरह के कुर्ते हैं तो आपको हर मौके के लिए सही आउटफिट चुनने में कोई परेशानी नहीं होगी. आइए जानते हैं उन कुर्तों के बारे में.

अपने कलेक्शन में जरूर रखें ये 5 तरह के Kurta, हर फंक्शन में छा जाएंगी आप!
X
स्टेट मिरर डेस्क
स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 10 Sept 2024 10:42 PM

Types OF Kurta: कुर्ता एक ऐसा ऑउटफिट है, जिसे महिलाएं हर मौसम और अवसर पर पहन सकती हैं. यह आरामदायक होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी होता है. अगर आपके वार्डरोब में कुछ खास तरह के कुर्ते हैं तो आपको हर मौके के लिए सही आउटफिट चुनने में कोई परेशानी नहीं होगी. आइए जानते हैं उन कुर्तों के बारे में जो हर महिला के पास जरूर होने चाहिए.

स्ट्रेट कुर्ता

स्ट्रेट कुर्ता एक ऐसा कुर्ता है, जो हर बॉडी टाइप पर अच्छा लगता है. इसे आप ऑफिस, कॉलेज या कैजुअल आउटिंग पर आसानी से पहन सकती हैं. इसे पलाजो, लेगिंग्स या जीन्स के साथ पेयर करके एक स्लीक और एलिगेंट लुक पा सकती हैं. ऐसे में इस अपने अलमारी में जरूर शामिल करें.

अनारकली कुर्ता

अनारकली कुर्ते का फैशन कभी भी पुराना नहीं होता. यह फुल फ्लेयर्ड होता है और एथनिक लुक के लिए परफेक्ट है. इसे आप किसी फेस्टिवल या शादी-ब्याह के मौके पर पहन सकती हैं. यह हर महिला को रॉयल और ग्रेसफुल लुक देता है. ऐसे में इसे खरीदना एकदम सही साबित हो सकता है.

शॉर्ट कुर्ता

शॉर्ट कुर्ता जीन्स या पटियाला सलवार के साथ बहुत ही ट्रेंडी लुक देता है. इसे कॉलेज, शॉपिंग या दोस्तों के साथ आउटिंग के लिए पहन सकती हैं. यह कुर्ता खासकर गर्मियों में बहुत आरामदायक होता है. बता दें, इन दिनों ये काफी ट्रेंड में हैं. इसे आप कॉटन, सिल्क या चिकनकरी कपड़े में आसानी अपने पास के बाजार से खरीद सकती हैं.

ए-लाइन कुर्ता

ए-लाइन कुर्ता उन महिलाओं के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है, जो थोड़ा अलग और ट्रेंडी पहनना चाहती हैं. इसका ए-शेप फिटिंग और आराम दोनों का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है. इसे आप किसी पार्टी या स्पेशल इवेंट पर पहन सकती हैं. इस कुर्ता को पहनकर आप बेहद खूबसूरत लगेंगी.

प्रिंटेड कुर्ता

अगर आपको सिंपल और हल्के कपड़े पसंद हैं, तो प्रिंटेड कुर्ता आपके लिए परफेक्ट रहेगा. यह रोजमर्रा की जिंदगी में पहनने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. इसके हल्के और सुंदर प्रिंट आपको आरामदायक और स्टाइलिश दोनों महसूस कराते हैं. इन कुर्तों को अपने वार्डरोब में शामिल करके, आप हर मौके पर खुद को फैशनेबल और कम्फर्टेबल महसूस कर सकती हैं. ऐसेे में तरह के कुर्ता को जरूर खरीदें.

अगला लेख