Begin typing your search...

पुरुष स्टाइलिश और कूल लगने के लिए जरूर अपनाएं ये टिप्स, हर कोई करेगा लुक की तारीफ!

कुछ आसान टिप्स को अपनाकर पुरुष भी अपने लुक को स्टाइलिश बना सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स जो आपकी पर्सनैलिटी को निखारने में मदद करें

पुरुष स्टाइलिश और कूल लगने के लिए जरूर अपनाएं ये टिप्स, हर कोई करेगा लुक की तारीफ!
X
स्टेट मिरर डेस्क
स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 9 Sept 2024 10:42 PM

Tips To Look Stylish: हर आदमी चाहता है कि वह स्टाइलिश और आकर्षक दिखे. स्टाइल का मतलब सिर्फ महंगे कपड़े पहनना नहीं है बल्कि सही कपड़ों और एक्सेसरीज को चुनना और उन्हें सही तरीके से कैरी करना है. कुछ आसान टिप्स को अपनाकर पुरुष भी अपने लुक को स्टाइलिश बना सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स जो आपकी पर्सनैलिटी को निखारने में मदद करेंगे.

सही फिटिंग वाले कपड़े चुनें

स्टाइलिश दिखने का सबसे पहला और जरूरी नियम है कि आपके कपड़े अच्छी फिटिंग के हों. चाहे कैज़ुअल हो या फॉर्मल, सही फिटिंग वाले कपड़े आपकी पर्सनैलिटी को उभारते हैं. बहुत ढीले या बहुत टाइट कपड़े आपके लुक को खराब कर सकते हैं, इसलिए हमेशा अपने शरीर के अनुसार कपड़े चुनें.

सादगी में है स्टाइल

बहुत सारे रंगों और पैटर्न्स के कपड़े पहनने की बजाय, सादगी पर ध्यान दें. एक साधारण शर्ट और जींस भी आपको स्टाइलिश लुक दे सकते हैं अगर उन्हें सही तरीके से पहना जाए. न्यूट्रल और क्लासिक रंगों का चुनाव करें, जैसे सफेद, काला, ग्रे, और नेवी ब्लू, जो कभी भी फैशन से बाहर नहीं होते.

अच्छे जूते पहनें

कहते हैं कि इंसान के व्यक्तित्व की पहचान उसके जूतों से होती है. अच्छे और साफ-सुथरे जूते आपके लुक को पूरा करते हैं. इसलिए चाहे आप फॉर्मल शूज पहनें या कैज़ुअल स्नीकर्स, उन्हें हमेशा साफ और चमकदार रखें. सही मौके के लिए सही जूतों का चुनाव करना भी जरूरी है.

लेयर्स पहनें

लेयरिंग, यानी एक के ऊपर एक कपड़े पहनना, आपको स्टाइलिश दिखा सकता है. जैसे टी-शर्ट के ऊपर जैकेट या शर्ट के ऊपर स्वेटर. यह आपकी लुक को फैशनेबल और यूनिक बनाता है. ठंड के मौसम में यह स्टाइल खासतौर पर काम आता है.

एक्सेसरीज का सही इस्तेमाल

एक्सेसरीज जैसे घड़ी, बेल्ट, और सनग्लासेस आपके लुक को और बेहतर बना सकते हैं. इनका सही चुनाव करना जरूरी है. बहुत ज्यादा एक्सेसरीज न पहनें, बल्कि एक या दो अच्छे आइटम्स चुनें जो आपके कपड़ों के साथ मेल खाएं.

साफ-सुथरे रहें

साफ-सुथरे बाल, शेव या ट्रिम की हुई दाढ़ी, और साफ कपड़े आपके लुक को परफेक्ट बनाते हैं. अच्छे ग्रूमिंग से आपकी पर्सनैलिटी और भी आकर्षक लगती है. इससेे बेहद स्टाइलिश लगेंगे और कूल भी नजर आ सकते हैं.

अगला लेख