पानी पीने के बाद भी नहीं बुझती प्यास तो समझिए है कोई गंभीर बीमारी
पानी पीने के बाद भी प्यास का न बुझना एक सामान्य समस्या नहीं है और यह शरीर में किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है. यदि यह समस्या लंबे समय तक बनी रहे, तो आपको अपने स्वास्थ्य की जांच करानी चाहिए और तुरंत चिकित्सकीय सलाह लेनी चाहिए. सही समय पर इलाज से आप गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं.
हमारे शरीर के लिए पानी बेहद जरूरी है, और प्यास लगना इसका सामान्य संकेत होता है. लेकिन क्या होगा अगर पानी पीने के बावजूद प्यास शांत न हो? अगर आपको बार-बार प्यास लग रही है और पानी पीने के बावजूद वह नहीं बुझ रही, तो यह सामान्य नहीं हो सकता. यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, प्यास लगना सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन लगातार प्यास लगना शरीर में किसी गड़बड़ी का संकेत हो सकता है. आइए जानते हैं कि पानी पीने के बाद भी प्यास लगने के पीछे कौन-कौन सी बीमारियां हो सकती हैं.
1. पॉलीडिप्सिया (Polydipsia)
पानी पीने के बावजूद प्यास का न बुझना, पॉलीडिप्सिया की स्थिति हो सकती है. इस स्थिति में प्यास कई दिनों, हफ्तों, या महीनों तक बनी रहती है. यह समस्या तब होती है जब शरीर को अधिक तरल पदार्थ की आवश्यकता होती है, लेकिन पानी पीने पर भी प्यास नहीं कम होती. यह एक मेडिकल कंडीशन है, और इसकी वजह से शरीर में हाइड्रेशन की कमी हो सकती है.
2. डायबिटीज इन्सिपिडस (Diabetes Insipidus)
डायबिटीज इन्सिपिडस भी एक गंभीर स्थिति है, जिसमें शरीर को बार-बार प्यास लगती है. इस बीमारी में किडनी, ग्रंथियों और हार्मोनल असंतुलन के कारण अधिक पानी का उत्सर्जन होता है. इससे शरीर में पानी की कमी हो जाती है और प्यास लगातार बनी रहती है. यह बीमारी गंभीर हो सकती है, क्योंकि यह शरीर के समुचित जल संतुलन को प्रभावित करती है.
3. हाइपोकैलिमिया (Hypokalemia)
हाइपोकैलिमिया एक ऐसी स्थिति है जिसमें रक्त में पोटैशियम का स्तर बहुत कम हो जाता है. पोटैशियम का स्तर गिरने से शरीर में थकावट, मांसपेशियों में कमजोरी और बार-बार प्यास लगने की समस्या हो सकती है. यह स्थिति उल्टी, दस्त, या कुछ दवाओं के प्रभाव से उत्पन्न हो सकती है. यदि यह समस्या लंबे समय तक बनी रहती है, तो प्यास की समस्या गंभीर हो सकती है.
शरीर के इन संकेतों को न करें नज़रअंदाज़
प्यास लगना शरीर का संकेत है कि उसमें पानी की कमी हो रही है. यदि सामान्य परिस्थितियों में पानी पीने के बाद प्यास शांत हो जाती है, तो यह चिंता का विषय नहीं है. लेकिन यदि पानी पीने के बावजूद प्यास नहीं बुझती, तो यह शरीर में किसी बड़ी समस्या का संकेत हो सकता है. ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. ध्यान दें कि एक स्वस्थ व्यक्ति को हर दिन लगभग 3-4 लीटर पानी पीना चाहिए, लेकिन अत्यधिक पानी पीना भी शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है.





