Begin typing your search...

थ्रेडिंग के बाद भूलकर भी न करें ये गलती, वरना चेहरे को हो जाएगा सत्यनाश!

थ्रेडिंग करने से चेहरा सुंदर और निखर के दिखने में मदद करता है. लेकिन कई लोग थ्रेडिंग के बाद कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिससे चेहरे को बहुत नुकसान हो सकती है.

थ्रेडिंग के बाद भूलकर भी न करें ये गलती, वरना चेहरे को हो जाएगा सत्यनाश!
X
निशा श्रीवास्तव
निशा श्रीवास्तव

Updated on: 8 Sept 2024 6:46 PM IST

Tips For After Threading: थ्रेडिंग, यानी चेहरे के बालों को हटाने एक प्रोसेस होता है. जो स्किन को चिकना और साफ बनाने का एक जैसा रखने के लिए मदद करता है. हालांकि, थ्रेडिंग के बाद स्किन की देखभाल बेहद जरूरी होती है. कुछ आम गलतियां हैं जो लोग अक्सर थ्रेडिंग के बाद करते हैं और जिनसे बचना जरूरी है.

ऐसे में आसान बातों का ख्याल रखकर आप थ्रेडिंग के बाद अपनी स्किन को हेल्दी और सुंदर बनाए रख सकते हैं. याद रखें कि स्किन की सही देखभाल ही सुंदरता की राज है. चलिए जानते हैं कुछ जरूरी बातें हैं जिन्हें ध्यान में रखकर आप अपनी स्किन को हेल्दी और खूबसूरत रख सकते हैं.

स्किन को न छेड़ें

थ्रेडिंग के बाद स्किन कोमल हो जाती है. इसे छेड़ना, मसलना या स्क्रब करना स्किन को खराब कर सकता है. इससे लाल, जलन, या धब्बों की समस्या हो सकती है. इसलिए थ्रेडिंग के बाद स्किन को आराम दें और उसे खुद ठीक होने का समय दें.

धूप में न जाएं

थ्रेडिंग के बाद स्किन पर सीधी धूप में न निकलें. सूरज की बुरी UV किरणें स्किन को और डैमेज कर सकती है. इससे जलन या स्किन के रंग में बदलाव हो सकता है. ऐसे में जब भी बाहर जाएं तो सनस्क्रीन का यूज करें और धूप से बचने की पूरी कोशिश करें.

मेकअप का यूज न करें

थ्रेडिंग के तुरंत बाद मेकअप लगाने से स्किन की पोर्स बंद हो सकती हैं और इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है. बेहतर होगा कि थ्रेडिंग के बाद कुछ घंटों के लिए मेकअप से दूरी बनाया करें ताकि स्किनसांस ले सके और ठीक हो सके.

गर्म पानी से धोना न करें

गर्म पानी से चेहरे को धोने से स्किन की कोमल हो सकती है. ऐसे में थ्रेडिंग के बाद हल्का और ठंडा पानी यूज करें ताकि स्किन को ठंडक मिले और आराम पहुंचे. इससे आपकी स्किन को बिल्कुल भी नुकसान नहीं पहुंचेगा.

स्किनकेयर प्रोडक्ट का यूज न करें

थ्रेडिंग के बाद कुछ स्किनकेयर प्रोडक्ट जैसे कि रेटिनोल, एसिड-बेस्ड प्रोडक्ट और हार्श स्क्रब्स से बचें. ये प्रोडक्ट स्किन को और ज्यादा नाजुक बना देता है. ऐसे में सिंपल, हाइपोएलर्जेनिक और कोमल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें.

अगला लेख