Begin typing your search...

दिल्ली में मौजूद ये वड़ा पाव दुकान हैं फेमस, एक बार जाकर लें डिश का मजा!

वडापाव खाने में बेहद स्वादिष्ट और जेब के लिए सस्ता होता है इसलिए यह लोगों का पसंदीदा स्नैक बन गया है. दिल्ली में कई ऐसी वडापाव शॉप्स हैं जहां डिश का आनंद ले सकते हैं.

दिल्ली में मौजूद ये वड़ा पाव दुकान हैं फेमस, एक बार जाकर लें डिश का मजा!
X
स्टेट मिरर डेस्क
स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 9 Sept 2024 10:23 PM

Vadapav Shop In Delhi: वडा पाव, जिसे महाराष्ट्र का सबसे फेमस स्ट्रीट फूड माना जाता है, अब दिल्ली में भी काफी पॉपुलर हो चुका है.वडापाव खाने में बेहद स्वादिष्ट और जेब के लिए सस्ता होता है इसलिए यह लोगों का पसंदीदा स्नैक बन गया है. दिल्ली में कई ऐसी वडापाव शॉप्स हैं जहां आप मुंबई के असली स्वाद का आनंद ले सकते हैं.

बंबई वडापाव

दिल्ली के कई हिस्सों में 'बंबई वडापाव' की शॉप्स हैं, जो अपने ऑथेंटिक स्वाद के लिए मशहूर हैं. यहां के वडापाव में मसालेदार वड़ा, मुलायम पाव और तीखी व मीठी चटनी शामिल होती है. इस शॉप पर खास मसाले से बना वड़ा और कुरकुरी लाल मिर्च पाउडर वडापाव का स्वाद और बढ़ा देती है. लोग यहां आकर बार-बार इस स्वाद का आनंद लेते हैं.

मुंबई की शान वडापाव

'मुंबई की शान वडापाव' भी दिल्ली में एक फेमस जगह है, जहां आपको असली मुंबई स्टाइल वडापाव मिलता है. यहां पर वड़ा गरमा-गरम तली हुई आलू की टिक्की के साथ परोसा जाता है, जो मसालेदार और स्वादिष्ट होती है. साथ में दी जाने वाली हरी और लाल चटनी वडापाव को और मजेदार बनाती है. यह दुकान खासकर स्टूडेंट्स और ऑफिस जाने वालों के बीच काफी पसंद की जाती है.

झुलेलाल वडापाव

यह शॉप दिल्ली के करोल बाग में स्थित है और यहां का वडापाव अपने यूनिक स्वाद के लिए जाना जाता है. यहां वडापाव के साथ स्पेशल मिर्ची का अचार और फ्राइड मिर्ची भी दी जाती है, जो इसके स्वाद को और मजेदार बनाती है. यह जगह अक्सर भीड़ से भरी रहती है, खासकर शाम के समय.

शिवाजी वडापाव

दिल्ली के लाजपत नगर में स्थित 'शिवाजी वडापाव' शॉप भी बहुत फेमस है. यह शॉप अपने मसालेदार वड़ा और सॉफ्ट पाव के लिए जानी जाती है. यहां के वडापाव में मसालों का सही बैलेंस होता है जो हर किसी को पसंद आता है. साथ ही, इस शॉप पर आप चीज वडापाव और स्कीम वडापाव का भी आनंद ले सकते हैं.

इस प्रकार, दिल्ली में कई जगहों पर वडापाव का लाजवाब स्वाद चखा जा सकता है. ये वडापाव शॉप्स न सिर्फ मुंबई के स्वाद को दिल्ली वालों तक पहुंचाती हैं, बल्कि उन्हें एक नया और सस्ता खाने का विकल्प भी देती हैं.

अगला लेख