राशन कार्ड की E-KYC करवानी होगी जरूरी, जानें क्या है इसके पीछे का कारण
अगर आप भी एक राशन कार्ड धारक हैं तो यह जानकारी आपके बड़े ही काम आने वाली है. दरअसल अब राशन कार्ड की E-KYC करवाना महत्वपूर्ण हो गया है.

आम जन को किसी तरह की समस्या न हो इसका ध्यान रखने के लिए भारत सरकार ने कई योजनाओं को पेश किया है. फिर वो चाहे इलाज हेतु सुविधाएं हो या फिर आर्थिक तंगी को दूर करने की समस्या. प्रत्येक नागरिकों के लिए उनकी सुविधा अनुसार योजनाएं मिल जाएंगी. इसी कड़ी में जिन व्यक्तियों को आर्थिक तंगी के कारण दो वक्त की रोटी का गुजारा करने में दिक्कतों का सामना करता पड़ता है. उनके लिए भारत सरकार कम कीमतों में राशन मुहैया करताी है. देशभर में इस योजना का लाभ आज कई लोग उठा रहे हैं. लेकिन इस योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार ने राशन कार्ड जारी किए थे. इस कार्ड की सहायता से ही जो भी व्यक्ति इस योजना का लाभ उठाना चाहता है. वह कार्ड दिखाकर कम दाम में राशन की सुविधा ले सकता है. लेकिन अब इन राशन कार्ड्स की भी E-KYV जरूरी कर दी गई है.
राशन कार्ड की E-KYC करवाना हुई जरूरी
इस राशन को लेने के लिए आपके पास राशन कार्ड होना जरूरी होता है. सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए ई केवाईसी जरूरी कर दी है. लेकिन अब इसमें एक बड़ा बदलाव कर दिया है. अब अगर कोई अपने घर से बाहर दूसरे राज्य में रहता है. तो उसे ई-केवाईसी करवाने के लिए अपने राज्य आने की जरूरत नहीं है. चलिए आपको बताते हैं किस तरह दूसरे राज्य में ही करवा सकते हैं ई केवाईसी. अगर आप भी राशन कार्ड धारक हैं और आप ई-केवाइसी यदि नहीं करवाते हैं तो आपका राशन कार्ड रद्द हो सकता है. ऐसे में आप फिर इस योजना और सुविधा का लाभ भी नहीं उठा पाएंगे. आप अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी किसी भी सरकारी राशन कार्ड की दुकान पर जाकर के करवा सकते है. इस नियम में सरकार ने अब कुछ बदलाव पेश किए हैं. आइए जानते हैं.
कहीं से भी करवाएं राशन कार्ड की केवाइसी
दरअसल इस योजना का लाभ कई लोग उठाते हैं. अब राशन कार्ड धारक को अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी करवाना इसलिए जरूरी होगा क्योंकी कुछ सदस्य कार्ड धारक की मृत्यु होने के बाद भी उसका इस्तेमाल कर रहे हैं. उनके नाम से राशन की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं. इस कारण से इस ई-केवाईसी को करवाना जरूरी कर दिया गया है. ऐसा इसलिए जो व्यक्ति नहीं है उसके नाम को राशन कार्ड की लिस्ट से हटा दिया जाए. बात करें नियमों में होने वाले बदलावों की तो बता दें कि पहले यदि आप दिल्ली रहते थे और आपका राशन कार्ड उत्तर प्रदेश के किसी जिले का था तो उसमें बदलाव के लिए आपको दिल्ली आना पड़ता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, अब आप दिल्ली में ही किसी सरकारी राशन कार्ड दफ्तर पर या दुकान पर जाकर इसमें बदलाव करवा पाएंगे. इसके लिए आपको आधार कार्ड की जरुरत होगी और बायोमैट्रिक की मदद से आप उसमें बदलाव पेश कर सकते हैं.