Begin typing your search...

Raihan Vadra-Aviva Baig Engagement: न भारी लहंगा न हैवी ज्वैलरी सादगी में महफ़िल लूट ले गई वाड्रा परिवार की बहू; देखें तस्वीर

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रायहान राज वाड्रा की सगाई अवीवा बेग से हो गई है. 29 दिसंबर 2025 को हुई इस प्राइवेट इंगेजमेंट सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. फैमिली गैदरिंग में हुई इस सगाई में अवीवा बेग के ट्रेडिशनल वेलवेट लहंगे और रायहान के क्लासी बंदगला लुक ने सबका ध्यान खींचा.

Raihan Vadra-Aviva Baig Engagement: न भारी लहंगा न हैवी ज्वैलरी सादगी में महफ़िल लूट ले गई वाड्रा परिवार की बहू; देखें तस्वीर
X
( Image Source:  Instagram: avivabaig )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 3 Jan 2026 11:47 AM IST

Raihan Vadra-Aviva Baig Engagement: कांग्रेस की सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रायहान राज वाड्रा (Raihan Vadra) की सगाई की खबरें जैसे ही सामने आईं, सोशल मीडिया पर हलचल मच गई. हर कोई उनकी होने वाली दुल्हनिया अवीवा बेग (Aviva Baig) के बारे में जानना चाहता है. अवीवा की तस्वीरें भी तेजी से वायरल हो रही हैं, और लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे. अब रायहान ने खुद, अपनी मां प्रियंका गांधी और पिता रॉबर्ट वाड्रा ने 29 दिसंबर 2025 को हुई सगाई की कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दी हैं. ये फोटोज़ पोस्ट होते ही वायरल हो गईं, और लोगों का ध्यान खासतौर पर रेहान और अवीवा के स्टाइलिश लुक पर गया है. दोनों ही इस खास मौके पर बेहद आकर्षक लग रहे थे.

रायहान और अवीवा की सगाई एक पूरी तरह निजी और फैमिली गैदरिंग में हुई थी, जिसमें सिर्फ करीबी परिवार वाले और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए. इस खास दिन के लिए अवीवा ने पारंपरिक भारतीय लहंगा चुना, जिससे उनकी देसी खूबसूरती और भी निखर कर सामने आई. वहीं, रायहान भी अपने ट्रेडिशनल आउटफिट में काफी हैंडसम लग रहे थे. हालांकि शादी की तारीख अभी ऑफिशियल तौर पर घोषित नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक दोनों इस साल के अंत तक या अगले साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं. फिलहाल तो लोगों को इस जोड़े का इंगेजमेंट लुक बहुत पसंद आ रहा है, खासकर वाड्रा परिवार की होने वाली बहू अवीवा को हर तरफ से तारीफें मिल रही हैं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

बचपन के दोस्त से जीवनसाथी तक का सफर

प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा ने अपने बेटे की सगाई पर ढेर सारा प्यार लुटाया और उन्हें दिल से बधाई दी. प्रियंका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि रायहान और अवीवा एक-दूसरे को महज तीन साल की छोटी उम्र से जानते हैं. दोनों की दोस्ती बचपन से ही थी, जो अब एक खूबसूरत रिश्ते में बदल गई है. दोनों परिवार इस रिश्ते से बहुत खुश हैं और इसे ईश्वर की कृपा मान रहे हैं. अवीवा की मां नंदिता बेग प्रियंका गांधी की पुरानी दोस्त हैं, इसलिए दोनों परिवारों के बीच पहले से ही गहरा रिश्ता है.

Instagram: raihanrvadra

दोनों का स्टाइलिश और एलिगेंट लुक

अवीवा बेग इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके हजारों फॉलोअर्स हैं. वो अक्सर अपनी स्टाइलिश तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिसमें कभी देसी तो कभी मॉडर्न लुक देखने को मिलता है. सगाई के लिए उन्होंने एक खूबसूरत वाइन कलर का वेलवेट लहंगा चुना, लेकिन उसमें मॉडर्न टच भी जोड़ा. लहंगा पूरी तरह प्लेन था, जो बहुत क्लासी लग रहा था. इसके साथ उन्होंने हाफ स्लीव्स वाली चोली पहनी, जिसमें सुनहरी कढ़ाई से फ्लोरल डिजाइन बने हुए थे. ये डिजाइन लहंगे की खूबसूरती को और बढ़ा रहे थे. दुपट्टा भी मैचिंग था, जिसमें ब्लाउज की तरह ही फूलों वाली बेल बनी हुई थी. अवीवा ने दुपट्टे को ओपन पल्लू स्टाइल में ड्रेप किया, जो लुक को और भी ग्रेसफुल बना रहा था. रायहान का लुक भी कमाल का था. उन्होंने शॉर्ट बंदगला कुर्ता और मैचिंग ट्राउजर्स पहने थे, जो ट्रेडिशनल होने के साथ-साथ मॉडर्न भी लग रहे थे. दोनों का अंदाज इतना शानदार था कि तस्वीरें देखते ही बनती हैं.

Instagram: raihanrvadra

स्टाइलिंग में रखी सादगी

अवीवा ने अपने लुक को ज्यादा भारी-भरकम नहीं बनाया. जूलरी में भी उन्होंने सादगी बरती. सिर्फ स्टेटमेंट ड्रॉप इयररिंग्स और हाथों में कुछ ब्रेसलेट्स पहने. बालों को सॉफ्ट वेव्स देकर ओपन रखा, जो बहुत नेचुरल लग रहे थे. मेकअप भी लाइट था, जिसमें उनकी स्माइल सबसे ज्यादा चमक रही थी. कुल मिलाकर अवीवा का पूरा लुक एलिगेंट, क्लासी और बेहद खूबसूरत था. इस कपल को देखकर लगता है कि बचपन की दोस्ती अब एक मजबूत और प्यारे रिश्ते में बदल गई है. दोनों परिवारों की खुशी और फोटोज़ देखकर फैंस भी बहुत एक्साइटेड हैं. आने वाले दिनों में शादी की और खबरें आने का इंतजार सबको है!.

राहुल गांधीकांग्रेस
अगला लेख