राधिका मर्चेंट के इन लुक्स की दुनिया हुई दीवानी, NYT की मोस्ट स्टाइलिश लिस्ट में शामिल
राधिका मर्चेंट अंबानी परिवार की छोटी बहू हैं. NYT की मोस्ट स्टाइलिश लिस्ट में राधिका और अनंत का नाम शामिल है. राधिका मर्चेंट किसी डीवा से कम नहीं है, क्योंकि उनके लुक्स बेहद कमाल के होते हैं. वह अपने हर लुक में रॉक करना जानती हैं.

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी न्यूयॉर्क टाइम्स की "2024 के मोस्ट स्टाइलिश' लोगों की लिस्ट का हिस्सा हैं. इस लिस्ट में उनका नाम ग्लोबल स्टाइल आइकन के तौर पर उनकी प्रेजेंस को स्ट्रॉन्ग बनाता है. इस साल राधिका और अनंत अंबानी ने ग्रैंड वेडिंग की थी.
इस कपल की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन से लेकर स्टार्स सजे इवेंट होस्ट करने तक, सब कुछ हैरान कर देने वाला था. जहां रिहाना, कैटी पेरी, एंड्रिया बोसेली, बैकस्ट्रीट बॉयज़ और डेविड गुएटा जैसे ग्लोबल सिंगर सेंसेशन ने परफॉर्म किया था. चलिए एक नजर डालते हैं राधिका मर्चेंट के सबसे स्टाइलिश लुक्स पर.
चिकनकारी लहंगा लुक
जामनगर में प्री-वेडिंग बैश के दौरान राधिका ने अबू जानी संदीप खोसला डिजाइनर चिकनकारी लहंगा कैरी किया था. इस लहंगे के साथ पोनीटेल और डायमंड ज्वेलरी ने उनके लुक को इंन्हास किया.
फ्रिंज ड्रेस में राधिका का लुक
मेला रूज पार्टी के लिए राधिका ने कलरफुल फ्रिंज ड्रेस पहनी थी, जिसमें उनका लुक कंटेंपरेरी था. गॉगल्स, पोनीटेल, स्लीक एक्सेसरीज़ और लो मेकअप के साथ राधिका ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
विंटेज कॉर्सेट लहंगा लुक
डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के गोल्ड लहंगे में सभी को चौंका दिया था. इस आउटफिट में ऑफ-द-शोल्डर कोर्सेट ब्लाउज़ के साथ इंट्रीकेट एम्बेलिशमेंट स्कर्ट थी. सिंपल मेकअप, स्लीक पोनीटेल और ज्वेलरी से उनका लुक कंप्लीट किया है.
ऑफ शोल्डर ड्रेस लुक
राधिका ने प्री-वेडिंग फक्शन के लिए ब्लैक एंड व्हाइट कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी थी. ड्रेस के साथ ओपन हेयर और सिंपल ज्वेलरी ने उनके लुक को कंप्लीट किया.
कोर्सेट गाउन लुक
अपने प्री-वेडिंग फंक्शन में राधिका ने ऑफ-शोल्डर डिजाइन और सिल्वर सेक्विन डिटेलिंग के साथ नीले रंग का कोर्सेट गाउन पहना था. राधिका के स्लीवलेस वर्साचे गाउन में ऑफ-शोल्डर नेकलाइन है, जो डेकोलेटेज, सिल्वर सेक्विन एम्बेलिशमेंट क्रिसक्रॉस ड्रेप डिटेलिंग को दिखाती है. राधिका ने डायमंड ड्रॉप इयररिंग्स, एक डबल-स्ट्रिंग ब्रेसलेट और एक स्टेटमेंट-मेकिंग डायमंड एंगेजमेंट रिंग के साथ पेयर किया है.