Begin typing your search...

10 साल की उम्र से पहले बच्चों को सिखा दें ये बातें, वरना अवारा और बदतमीज कहने लगेंगे लोग!

छोटी उम्र में अगर बच्चों अच्छी आदतें सिखा दें तो उन्हें जीवन में बड़े होकर खूब मदद मिलती है. इसके साथ मुश्किल स्थिति में बच्चे हिम्मत और डटकर सामने खड़े होते हैं.

10 साल की उम्र से पहले बच्चों को सिखा दें ये बातें, वरना अवारा और बदतमीज कहने लगेंगे लोग!
X
निशा श्रीवास्तव
निशा श्रीवास्तव

Updated on: 8 Sept 2024 6:55 PM IST

१० Parenting Tips: बच्चों के बचपन की उम्र में सिखाए गए गुण और सीख जीवनभर काम आते हैं. ऐसे में बच्चों को उन आदतों को सिखाना जरूरी है जो जीवन में हर कदम काम आएंगे. आज की भागदौड़ और तेज जीवन में अपने बच्चों को स्ट्रगल का सामना करने के लिए तैयार करना बहुत जरूरी है. ये बच्चों की शिक्षा में सही दिशा आगे जीवन भी अच्छा होगा.

ऐसे में 10 साल की उम्र तक बच्चों की मेंटल और इमोशनल डेवलपमेंट की क्षमता काफी होती है. इसलिए इस समय का सही इस्तेमाल जरूरी है. यहां कुछ जरूरी बातें हैं, जिन्हें आप अपने बच्चे को 10 साल की उम्र से पहले जरूर सिखाएं. आर्टिकल में दी गई बातों को छोटे बच्चों को समय-समय पर सिखाना उनके भविष्य को बेहतर और सफल बनाने में मदद करेगा. इसके साथ उनका बचपन खुशहाल और बैलेंस रहेगा और ये आदतें उन्हें जीवन भर मदद भी करेगी.

तमीज

बच्चों को तमीज और तहजीब का महत्व समझाना बहुत जरूरी है. उन्हें सिखाएं कि कैसे दूसरों के साथ शांति से पेश आना चाहिए. चाहे वह परिवार का सदस्य हो या स्कूल का दोस्त. साधारण बातें जैसे 'प्लीज', 'थैंक यू' और 'सॉरी' का इस्तेमाल उन्हें सामाजिक संबंधों को बेहतर बनाने में मदद करेगा.

जिम्मेदारी

छोटे-छोटे काम जैसे खुद का बैग तैयार करना, खेल के सामान को समेटना और छोटी जिम्मेदारियां निभाना बच्चों को आत्मनिर्भर बनाएगा. इससे वे समझेंगे कि हर काम की एक जिम्मेदारी होती है. इसके साथ वे खुद को संभालना सीखेंगे.

सेविंग्स

पैसे की कद्र और बचत की आदतें बच्चों को जल्दी सिखाना फायदेमंद साबित हो सकती है. उन्हें छोटी-छोटी कीमत की बचत और खर्च की अहमियत समझाएं. उन्हें सेविंग्स करने के लिए एक piggy bank बनाकर दें..

टाइम मैनेजमेंट

समय का सही इस्तेमाल करना जीवन का जरूरी हिस्सा माना जाता है. बच्चों को यह सिखाएं कि कैसे अपना समय पढ़ाई, खेल, और आराम के बीच बैलेंस तरीके से बांटना चाहिए. इससे वे भविष्य में बेहतर प्लान बना सकते हैं.

साफ-सफाई

खुद की साफ-सफाई और हेल्दी रहना बहुत जरूरी होता है. बच्चों को रोजाना हाथ धोने, दांतों को ब्रश करने और हेल्दी खाने की आदतें सिखाएं. सही लाइफस्टाइल अपनाने से वे हेल्दी और खुश रहेंगे.

अगला लेख