Begin typing your search...

Onam के मौके पर दिल्ली में मौजूद इन साउथ इंडियन मंदिर में करें दर्शन, हर मनोकामना होगी पूरी!

भारत की राजधानी दिल्ली में कई साउथ इंडियन मंदिर हैं जो अपनी बनावट और इतिहास के लिए मशहूर हैं. चलिए इन मंदिरों के बारे में जहां ओनम के मौके पर आप घूमने जा सकते हैं.

Onam के मौके पर दिल्ली में मौजूद इन साउथ इंडियन मंदिर में करें दर्शन, हर मनोकामना होगी पूरी!
X
स्टेट मिरर डेस्क
स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 10 Sept 2024 3:06 PM IST

South Indian Temple In Delhi: दिल्ली में कई ऐसे मंदिर हैं जो साउथ इंडियन कलचरल और आर्किटेक्चर बनावट को दर्शाता है. ये मंदिर न केवल धार्मिक आस्था के प्रतीक है बल्कि उनकी वास्तुकला और वातावरण भी उन्हें खास बनाता है. साउथ इंडियन मंदिरों की विशेषता उनकी भव्यता, मूर्तियों की नक्काशी, और सुंदर गोपुरम (मुख्य द्वार) होती है. दिल्ली में कई ऐसे मंदिर हैं जो दक्षिण भारत की धार्मिक परंपराओं को जीवित रखते हैं.

श्री उत्तरा स्वामि मालााई मंदिर

दिल्ली में स्थित प्रमुख दक्षिण भारतीय मंदिरों में से एक है श्री उत्तरा स्वामि मालााई मंदिर जिसे मलयाली मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. यह मंदिर भगवान मुरुगन को समर्पित है जो दक्षिण भारत के प्रसिद्ध देवता हैं. यहां की वास्तुकला पूरी तरह से तमिल स्टाइल में है और मंदिर का शांतिपूर्ण वातावरण भक्तों को आध्यात्मिक अनुभव देता है. यहां पर तमिल समुदाय के लोग विशेष तौर पर पूजा करने आते हैं और विशेष अवसरों पर यहां भव्य धार्मिक आयोजन किए जाते हैं. ऐसे में आप यहां दर्शन का प्लान बना सकते हैं.

श्री वेंकटेश्वर मंदिर

श्री वेंकटेश्वर मंदिर, जिसे श्री बालाजी मंदिर भी कहा जाता है, दक्षिण दिल्ली में आरके पुरम में स्थित है. यह मंदिर तिरुपति बालाजी के जैसा है और दक्षिण भारतीय भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है, यहां पर रोजाना से धार्मिक अनुष्ठान (ritual) होते हैं और बड़ी संख्या में भक्त दर्शन करने आते हैं. मंदिर की वास्तुकला द्रविड़ थीम पर बनी है, जो अपनी अनोखी नक्काशी और गोपुरम के लिए प्रसिद्ध है. अगर आप यहां आएंगे तो आपको काफी अच्छा महसूस होगा

श्री रामकृष्ण मिशन मंदिर

यह मंदिर भी दिल्ली में दक्षिण भारतीय संस्कृति का एक प्रतीक है. यह मंदिर दक्षिण भारतीय संतों और धार्मिक गुरुओं को समर्पित है. मंदिर की विशेषता इसकी सादगी और शांति है, जहां पर ध्यान और योग के लिए आदर्श वातावरण मिलता है. अगर आप कभी दिल्ली आए तो एक बार यहां के दर्शन जरूर करें.

दिल्ली के ये दक्षिण भारतीय मंदिर केवल धार्मिक स्थलों के रूप में नहीं, बल्कि सांस्कृतिक धरोहर (heritage) के रूप में भी जाने जाते हैं. इन मंदिरों की भव्यता और शांति हर भक्त को आध्यात्मिक संतुष्टि देती है.

अगला लेख