Begin typing your search...

Ganesh Chaturthi 2024: जानें क्यों 10 दिन तक ही मनाया जाता है गणेश चतुर्थी का त्योहार?

हर साल बड़े धूम धाम से गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है. यह 10 दिन का त्योहार होता है, जिसमें भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है.

Ganesh Chaturthi 2024: जानें क्यों 10 दिन तक ही मनाया जाता है गणेश चतुर्थी का त्योहार?
X
हेमा पंत
by: हेमा पंत

Updated on: 7 Sept 2024 2:07 PM IST

हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का खास महत्व है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार गणेश चतुर्थी भाद्रपद माह की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है, जो आमतौर पर अगस्त या सितंबर के बीच पड़ती है। इस साल यह त्योहार 7 सितंबर से शुरू होकर 16 सितंबर को खत्म होगा. भारत में यह त्योहार 10 दिन तक मनाया जाता है. इन दिनों भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है. गणेश चतुर्थी के पहले दिन भक्त विशेष रूप से गणेश प्रतिमा की स्थापना करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्यों सिर्फ 10 दिन तक ही मनाई जाती है गणेश चतुर्थी?

महाभारत से है संबंध

यह बात हम सभी जानते हैं कि वेदव्यास जी के कहने पर भगवान गणेश ने महाभारत लिखी थी. गणेश जी ने बिना रूके 10 दिन में महाभारत लिखी थी. इन 10 दिनों के दौरान गणेश जी लगातार लिखते रहें और इसके कारण उनके शरीर पर धूल-जम गई थी और उन्होंने 10वें दिन सरस्वती नदी में स्नान किया था. माना जाता है कि इस कारण से ही 10वें दिन नदी में गणेश जी की मूर्ति विसर्जित की जाती है.

गणेश जी की 10 दिवसीय यात्रा

अन्य मान्यता के अनुसार गणेश उत्सव के दौरान भगवान गणेश पृथ्वी पर यात्रा करते हैं। इस दौरान भक्त उन्हें अपने घर बुलाते हैं और उनका स्वागत करते हैं। इसके अलावा, हर घर और सार्वजनिक जगहों पर उनकी मूर्तियों की स्थापना की जाती है। इसके बाद अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है। भक्त उन्हें विदाई देकर अगले वर्ष लौटने की शुभकामनाएं मांगते हैं।

गणेश चतुर्थी का महत्व

गणेश चतुर्थी भगवान गणेश की पूजा का विशेष दिन है, जो समृद्धि, बुद्धि, और सौभाग्य के देवता हैं।माना जाता है कि गणेश चतुर्थी पर उनकी पूजा करने से जीवन में खुशहाली और शांति की प्राप्ति होती है। गणेश चतुर्थी का त्योहार भव्य रूप से महाराष्ट्र में मनाया जाता है. इन 10 दिनों के दौरान जगह-जगह पंडाल लगाए जाते हैं. भक्त भगवान गणेश की भक्ति में लीन हुए नज़र आते हैं.

अगला लेख