Begin typing your search...

Radhika Merchant की चमकती स्किन का राज है सिंपल, बेदाग निखार के लिए अपनाएं ये 5 तरीके

अगर आप राधिका मर्चेंट की तरह चमकदार त्वचा पाना चाहती हैं तो उनकी स्किनकेयर रूटीन से टिप्स लें सकती हैं. राधिका की स्किनकेयर आसान और नेचुरल है जिसे आप फॉलो कर सकती हैं.

Radhika Merchant की चमकती स्किन का राज है सिंपल, बेदाग निखार के लिए अपनाएं ये 5 तरीके
X
स्टेट मिरर डेस्क
स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 10 Sept 2024 9:44 PM

Radhika Merchant Beauty Tips: राधिका मर्चेंट अपने स्टाइल और सादगी के लिए जानी जाती हैं. इसके साथ अपनी खूबसूरत और बेदाग त्वचा से भी सबका ध्यान आकर्षित करती हैं. उनकी त्वचा का ग्लो और ताजगी उनकी सरल स्किनकेयर रूटीन का रिजल्ट है. अगर आप भी उनकी तरह चमकदार और स्वस्थ त्वचा पाना चाहती हैं तो उनकी स्किनकेयर रूटीन से inspiration ले सकती हैं. राधिका की स्किनकेयर रुटीन आसान और नेचुरल है जिससे हर कोई इसे आसानी से फॉलो कर सकता है.

चेहरा साफ रखना

राधिका की स्किनकेयर रूटीन की सबसे पहली और जरूरी स्टेप है चेहरे की सफाई. वह अपने चेहरे को दिन में दो बार जरूर साफ करती हैं. एक अच्छे क्लींजर का इस्तेमाल करके त्वचा से गंदगी, ऑयल और मेकअप के अंश को हटाना बेहद जरूरी है. राधिका हल्के और नैचुरल इंग्रीडिएंट्स वाले क्लींजर का इस्तेमाल करती हैं ताकि उनकी त्वचा की नमी बरकरार रहे और त्वचा ताजगी से भरी रहे.

टोनर का उपयोग

क्लींजिंग के बाद राधिका एक हल्का टोनर इस्तेमाल करती हैं. टोनर त्वचा के पोर्स को बंद करता है और त्वचा को ठंडक पहुंचाता है. राधिका नेचुरल प्रोडक्ट्स से बने टोनर पसंद करती हैं, जैसे गुलाब जल. यह त्वचा को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है और उसे नरम बनाता है.

मॉइस्चराइजर का यूज

राधिका मर्चेंट की खूबसूरत स्किन सबसे बड़ा राज है नियमित रूप से मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल. उनकी रूटीन में मॉइस्चराइजर एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो उनकी स्किन को हाइड्रेट रखता है. वह एक हल्का और गैर-चिपचिपा मॉइस्चराइजर चुनती हैं जो उनकी स्किन को नमी देने के साथ-साथ ताजगी भी देता है.

सनस्क्रीन का इस्तेमाल

राधिका अपनी स्किन को धूप के हानिकारक प्रभावों से बचाने के लिए हमेशा सनस्क्रीन का यूज करती हैं. सूरज की किरणें त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं, इसलिए राधिका 30 SPF या उससे अधिक वाले सनस्क्रीन का रोज़ाना इस्तेमाल करती हैं.

हाइड्रेशन

राधिका की स्किनकेयर रूटीन का सबसे अहम हिस्सा है भरपूर पानी पीना. वह दिन भर में ज्यादा से ज्यादा पानी पीने पर जोर देती हैं, ताकि उनकी त्वचा अंदर से हाइड्रेटेड रहे और नेचुरल ग्लो बरकरार रहे. राधिका मर्चेंट की इस आसान स्किनकेयर रूटीन को फॉलो करके आप भी हेल्दी चमकदार त्वचा पा सकती हैं.

अगला लेख