Begin typing your search...

बार-बार नहीं, अपने स्किन टाइप के हिसाब से धोएं अपना चेहरा

आंख मूंदकर कोई भी स्किन केयर एडवाइस फॉलो करने की बजाय हमेशा अपने स्किन टाइप के हिसाब से काम करें। अपना चेहरा बार-बार नहीं, बल्कि स्किन टाइप के हिसाब से ही अपने चेहरे को धोएं।

बार-बार नहीं, अपने स्किन टाइप के हिसाब से धोएं अपना चेहरा
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 24 Sept 2024 2:00 AM IST

बदलते मौसम के साथ स्किन प्रॉब्लम्स भी हमेशा बढ़ जाती हैं। जहां बारिश के मौसम में स्किन पर मुंहासे होने लगते हैं, वहीं सर्दियों में स्किन ड्राई हो जाती है। ऐसे में अपनी त्वचा का ख्याल रखने के लिए आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए। इन दिक्कतों को दूर करने के लिए कई बार हम बाजार में मिलने वाले स्किन केयर प्रोडक्ट इस्तेमाल कर लेते हैं, लेकिन ये भी ज्यादा असर नहीं दिखा पाते।

आंख मूंदकर कोई भी स्किन केयर एडवाइस फॉलो करने की बजाय हमेशा अपने स्किन टाइप के हिसाब से काम करें। अपना चेहरा बार-बार नहीं, बल्कि स्किन टाइप के हिसाब से ही अपने चेहरे को धोएं। यहां हम आपको इस बारे में बताने जा रहे हैं कि किस स्किन टाइप वाले व्यक्ति को दिन में कितनी बार अपना चेहरा धोना चाहिए।

ड्राई स्किन

अगर आपकी त्वचा रूखी है तो आपको दिन में 1-2 बार धोना चाहिए। वैसे तो ड्राई स्किन वालों के लिए दिन में एक बार चेहरा धोना पर्याप्त है। एक बार चेहरा धोने से त्वचा में नमी बनी रहती है। अगर लग रहा है कि चेहरा गंदा हो गया है तो आप सोने से पहले एक बार जेंटल फेसवॉश से चेहरा धोएं।

ऑइली स्किन

बारिश के इस मौसम में ऑइली स्किन वालों को काफी परेशानी होती है, क्योंकि ये मौसम उमस भरा होता है। ऐसे में ऑयली स्किन वाले लोगों को हर हालात में दिन में 2-3 बार अपना चेहरा धोना चाहिए। चेहरे पर अतिरिक्त तेल मुंहासे और ब्लैकहेड्स का कारण बन सकता है।

नॉर्मल स्किन

बहुत से लोगों की त्वचा नॉर्मल होती है और मौसम के अनुकूल होती है। ऐसे लोगों को दिन में अपना चेहरा 2 बार धोना चाहिए। सामान्य त्वचा वाले लोगों के लिए सुबह और रात को चेहरा धोना पर्याप्त होता है। इससे ही उनकी त्वचा खिल उठती है।

सेंसिटिव स्किन

जिन लोगों की त्वचा काफी संवेदनशील होती है, उन्हें ध्यान रखने की जरूरत है। अगर वो बार-बार चेहरे को धोएंगे तो कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं। ऐसे में संवेदनशील त्वचा वालों के लिए दिन में एक बार चेहरा धोना पर्याप्त होता है।

अगला लेख