Begin typing your search...

हेल्दी रहने के लिए तेल छोड़ना पड़ सकता है उलटा

स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता से लोगों ने ये समझा है कि खाने में ज्यादा फैट का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। ऐसे में कई लोगों ने अपने डायट से तेल को हटा ही दिया है।

हेल्दी रहने के लिए तेल छोड़ना पड़ सकता है उलटा
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 12 Oct 2024 10:00 PM IST

स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता से लोगों ने ये समझा है कि खाने में ज्यादा फैट का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। ऐसे में कई लोगों ने अपने डायट से तेल को हटा ही दिया है। हालांकि, तेल छोड़ने के फायदों से ज्यादा नुकसान हो सकते हैं।

तेल का सेवन पूरी तरह से बंद करना सही नहीं है, बल्कि इसे सही मात्रा में इस्तेमाल करना चाहिए।एक दिन में थोड़ी मात्रा में अच्छे क्वालिटी का तेल जैसे जैतून या सरसों का उपयोग सेहतमंद हो सकता है।यह हमारे शरीर को जरूरी विटामिन और फैट्स प्रदान करता है, जो दिल और दिमाग के लिए फायदेमंद होते हैं। इसलिए तेल का संतुलित सेवन करना जरूरी है ताकि हम सभी जरूरी पोषक तत्व प्राप्त कर सकें और स्वस्थ रहें।

जरूरी हैं हेल्दी फैट्स

सभी फैट्स खराब नहीं होते। कुछ चर्बी जैसे ओमेगा-3 और ओमेगा-6 हमारे दिल और दिमाग के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं। ये फैट्स हमें नट्स और बीजों में भी मिलते हैं।इसके अलावा तेल भी इनका अच्छा स्रोत होता है। अगर हम पूरी तरह से तेल छोड़ देते हैं तो हमें इन जरूरी फैट्स की कमी हो सकती है, जिससे हमारी सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए सही मात्रा में अच्छी चर्बी का सेवन करना जरूरी है।

टेस्ट का भी है मसला

खाना सिर्फ पेट भरने के लिए नहीं बल्कि स्वाद और संतुष्टि के लिए भी होता है। तेल खाने को स्वादिष्ट बनाता है, जिससे हम खाने का आनंद ले सकते हैं।बिना तेल के खाना अक्सर सूखा और बेस्वाद हो सकता है, जिससे खाने की संतुष्टि कम हो जाती है।इसके अलावा तेल का सही मात्रा में उपयोग करने से भोजन में मुलायमपन भी बना रहता है, जो खाने को और भी मजेदार बनाता है।

कहीं पोषण की न हो जाए कमी

तेल हमारे शरीर के लिए जरूरी पोषक तत्वों का एक अहम स्रोत है। इसमें विटामिन-E और विटामिन-K जैसे महत्वपूर्ण विटामिन होते हैं, जो हमारी त्वचा, हड्डियों और रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए फायदेमंद होते हैं।अगर हम पूरी तरह से तेल छोड़ देते हैं तो हमें इन जरूरी पोषक तत्वों की कमी हो सकती है, जिससे हमारी सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए तेल का संतुलित सेवन करना आवश्यक है।

अगला लेख