Begin typing your search...

लूट ही लूट! iPhone 16 खरीदने का लोगों में उत्साह, स्टोर्स के बाहर लगी लंबी लाइन

एप्पल के प्रोडक्ट्स कितने लोगों के दिलों पर राज करते हैं. शायद ही इसका प्रणाम हमें देना पड़े. शुक्रवार 20 सितंबर भारतीय बाजार में iPhone 16 खरीदारी के लिए पेश हुआ.इसे खरीदने के लिए मुंबई के कुछ स्टोर्स पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. कुछ लोग इसे खरीदने के लिए सुबह 6 बजे से लाइन लगा कर इंतजार कर रहे हैं.

लूट ही लूट! iPhone 16  खरीदने का लोगों में उत्साह, स्टोर्स के बाहर लगी लंबी लाइन
X
लूट ही लूट! iPhone 16 खरीदने का लोगों में उत्साह- Photo: ANI
सार्थक अरोड़ा
By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 20 Sept 2024 3:58 PM IST

नई दिल्लीः एप्पल के प्रोडक्ट्स कितने लोगों के दिलों पर राज करते हैं. शायद ही इसका प्रणाम हमें देना पड़े. शुक्रवार 20 सितंबर भारतीय बाजार में iPhone 16 खरीदारी के लिए पेश हुआ.इसे खरीदने के लिए मुंबई के कुछ स्टोर्स पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. कुछ ग्राहक ऐसे भी थे जो आईफोन 16 खरीदने के लिए सुबह 6 बजे से इंतजार कर रहे हैं.

आपको बता कें कि कंपनी आज भारत समेत 60 देशों में आईफोन 16 की बिक्री को शुरू करने वाली है. लेकिन अगर आप भी खरीदने का सोच रहे हैं तो एक बात का आपको खास ध्यान रखना होगा.

नहीं मिलेगा एप्पल इंटेलिजेंस

जो ग्राहक आज आईफोन 16 खरीदने वाले हैं. उन्हें इसे बिना ऐप्पल इंटेलिजेंस के खरीदना पड़ेगा. क्योंकी आज पेश हुए वेरिएंट में इसे नहीं लॉन्च किया गया है. लेकिन अगर आप खरीद चुके हैं तो घबराने की कोई बात नहीं क्योंकी बाद में आप इसे आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे. लेकिन फिलहाल के लिए इसका इस्तेमाल करना आपके लिए मुश्किल हो सकता है. क्योंकी डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ समय का इंतजार करना होगा.

लूट मची लूट

भले ही आज सेल का पहला दिन हो. लेकिन सेल की शुरुआत होने के बाद मुंबई स्थिक Bkc स्टोर में सेल शुरू होने से पहले लंबी लाइनों में लोग 16 को खरीदने पहुंचे हैं. मौके पर मौजूद ग्राहक अक्ष्य से जब इस उत्साह के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 'मैं सुबह 6 बजे पहुंच गया था, उन्होंने बताया कि स्टोर से उन्होंने आईफोन मैक्स की खरीदारी की है. जब उनसे सवाल किया गया कि आखिर इस प्रोडक्ट में क्या खास लगा तो उन्होंने कहा कि मुझे इसका iOs 18 पसंद है. जूम क्वालिटी भी बेहतर हो गई है. मैं फोन खरीदने के लिए सूरत से आया था.

सिर्फ मुंबई ही नहीं पीछे

बता दें कि यह भीड़ सिर्फ मुंबई में ही नहीं राजधानी दिल्ली में स्थित साकेत मॉल में भी ग्राहकों की भीड़ लगी दिखाई दी थी. इस मॉल में भी लोग सुबह से ही कतारों में खड़े दिखाई दिए.

कितनी होगी कीमत

अगर कीमत को लेकर बात की जाए तो कहा जा सकता है कंपनी ने इस डिवाइस को आईफोन 15 की कीमत में ही लॉन्च किया है. कीमत की अगर बात की जाए तो बेस वेरिएंट जिसे 128 जीबी मॉडल में पेश किया गया है. उस वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये होने वाली है. वहीं 256 जीबी वेरिएंट की कीमत र 512 जीबी वेरिएंट को 89,900 रुपये और 1,09,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. प्लस मॉडल वेरिएंट की कीमत बाजार में 128 जीबी 89,900 रुपये साछ ही 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 99,900 रुपये होने वाली है. वहीं 512 जीबी स्टोरेज के साथ 1,19,900 रुपये में लॉन्च किया गया है.

India
अगला लेख