Begin typing your search...

Apple के फोल्डेबल का करते रहे इंतजार, Huawei ने लॉन्च कर दिया ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन, जानें कीमत

Huawei कंपनी ने चीन की मार्केट में ट्रिपल फोल्डबेल स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. आज इस फोन से संबंधित कीमत और खूबियों की डिटेल जानकारी हम आपको देने आए हैं.

Apple के फोल्डेबल का करते रहे इंतजार, Huawei ने लॉन्च कर दिया ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन, जानें कीमत
X
सार्थक अरोड़ा
by: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 11 Sept 2024 1:32 PM IST

Apple कंपनी ने अपने ग्लोटाइम इवेंट में 16 सीरीज को लॉन्च किया. लेकिन बावजूद इसके कंपनी को ट्रोल किया जा रहा है. इसमें कोई शक नहीं कि एप्पल के प्रोडक्ट्स को खूब पसंद किया जाता है. इसलिए हर साल आईफोन की नई सीरीज का बेसब्री से इंतजार किया जाता है. इस बार भी ऐसा ही हुआ 16 सीरीज का क्रेज तो रहा. लेकिन कंपनी को फिर भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. वजह है फोल्ड कंपनी ने ढेरों प्रोडक्ट्स मार्केट में लॉन्च कर दिए हैं. लेकिन अब तक कंपनी ने अपना कोई फोल्डेबल फोन नहीं पेश किया है. एक ओर एप्पल के फोल्डेबल फोन का इंतजार किया जा रहा है तो दूसरी ओर Huawei ने मार्केट को बदलने के लिए ट्राई फोल्ड लॉन्च कर डाला है. यह रेगुलर फ्लिप और फोल्ड फोन से काफी अलग होने वाला है. आज हम आपको Huawei के ही Trifold की खूबियां और कीमत की जानकारी देने आए हैं. चलिए जानते हैं.

लॉन्च हुआ Huawei Huawei Mate XT Trifold Smartphone

Huawei का ट्राई फोल्ड दिखने में टेक्नो को Phantom Unlimited 2 की तरह ही है. एक बुक की तरह फोल्ड होने में सक्षम, वजन भी काफी कम होने वाला है. हालांकि फिलहाल कंपनी ने ग्लोबली मार्केट में पेश किया है.भारतीय बाजार में कब तक इसे लॉन्च कर पेश किया जाएगा फिलहाल इसकी जानकारी आधिकारिक तौर पर साझा नहीं की गई है. लेकिन लॉन्चिंग के बाद से ही इसकी चर्चा मार्केट में काफी तेज हो चुकी है. ऐसा इसलिए क्योंकी इस डिवाइस को एप्पल से कंपेयर करके देखा जा रहा है. साथ ही इसके लुक ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है. सोशल मीडिया पर डिवाइस से रिलेटेड काफी वीडियो तेजी से वायरल भी हो रही है. कितनी होगी इसकी कीमत आइए जानते हैं.

Huawei Huawei Mate fold Price

क्योंकी फिलहाल इसे भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया गया है तो इस कीमत पर ही डिवाइस को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा. इसकी ऑफिशियल तौर पर पुष्टी नहीं की गई है. कीमत की अगर बात की जाए तो मार्केट में RMB 19,999 में उतारा गया है. भारतीय कीमत के अनुसार लगभग 2,36,200 रुपये होगी. बता दें कि यह कीमत 16 जीबी और 256 जीबी मॉडल वेरिएंट की होने वाली है. वहीं 16 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 21,999 होगी. भारतीय कीमत के अनुसार लगभग 2,59,800 रुपये होगी.16 जीबी और 1 टीबी स्टोरेज वर्जन की कीमत RMB 23,999 भारतीय कीमत के अनुसार लगभग 2,83, 400 रुपये होने वाली है. इच्छुक ग्राहक को डिवाइस में दो कलर ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन्स खरीदारी के लिए मिलने वाले हैं. फिलहाल इसे चीनी मार्केट में पेश किया गया है. लेकिन 20 सितबंर से आधिकारिक तौर पर खरीदारी के लिए पेश किया जाएगा.

खरीदने से पहले यहां जान ले खूबियां

Huawei Mate XT डिवाइस को चीनी मार्केट में 6.4 इंच की सिंगल स्क्रीन मिलने वाली है. 7.9 इंच 2k डुअल डिस्प्ले और 10.2 लार्ज टैबलेट साइज स्क्रीन 3K रेजोल्यूशन के साथ पेश किया गया है. वहीं किस चिपसेट का इस्तेमाल डिवाइस में किया गया इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. Harmony ऑपरेटिंग सिस्टम 4.2 पर Huawei डिवाइस आधारित होने वाला है.कैमरा क्वालिटी की अगर बात की जाए तो प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल से लैस होने वाला है.इस कैमरेम में OIS, f/1.4-f/4.0 वेरिएबल अपर्चर और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस 12 मेगापिक्सल पेरिस्कॉपिक टेलीफोटो सेंसर 5.5x Zoom और OIS से लैस होने वाला है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा. Huawei Mate XT में ग्राहक को 5,600mAh बैटरी पैक 66 वॉयर्ड चार्जिंग सपोर्ट और 50 वॉट वायरलैस चार्जिंग से लैस होगा. कनेक्टिवीटी के लिहाज से अगर देखा जाए तो इसमें 5जी डुअल 4 जी वोल्ट, वाई-फाई, ब्लूटूख 5.2 LE, GPS कनेक्टिवीटी सपोर्ट के साथ-साथ टाइप सी सपोर्ट मिलने वाला है.

अगला लेख