बेसन का यह फेस पैक चेहरे पर लाएगा निखार, ऐसे करें इस्तेमाल
घर पे बनें इस फेस पैक से आप अपने चेहरे पर निखार ला सकती हैं

दिनभर के काम, धूल, धूप और थकान के बाद हमारा चेहरा काफी रूखा हो जाता है। इसे सिर्फ पानी से धोना काफी नहीं है। ऐसे में इसे आप घर में एक नैचुरल फेस पैक के जरिए साफ कर सकती हैं, जिससे चेहरा निखर जाएगा। हम बात कर रहे हैं, बेसन के फेस पैक की। पुराने समय से ही बेसन को त्वचा की निखार के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही यह एक ऐसी चीज है जो हर घर में आसानी से उपलब्ध है। अगर हम इनका इस्तेमाल सही तरीके से करें तो बिना बाजार के प्रोडक्ट का इस्तेमाल किए ही हम अपनी त्वचा को सुंदर और स्वस्थ बना सकते हैं और अपने पैसे भी बचा सकते हैं।
बेसन चेहरे पर होने वाले एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करता है और त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने में मदद करता है। आइए जानते हैं कि चेहरे पर बेसन लगाने के क्या फायदे हैं
1. ऑयल कंट्रोल
बेसन में मौजूद तत्व त्वचा से अतिरिक्त तेल को हटाने में मदद करता है, जो ऑयली स्किन वालों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है।
2. कील-मुंहासे होंगे कम
बेसन में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ता है और चेहरे पर मुंहासे होने से रोकता है।
एक्सफोलिएशन-बेसन हमारे चेहरे के लिए नेचुरल एक्सफोलिएशन का काम करता है जो डेड स्किन सेल्स को हटाकर त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है।
3. चेहरे पर निखार
बेसन हमारे चेहरे से गंदगी को साफ कर रंगत को निखारने का काम करता है।
अब जानते हैं इन फायदों से भरपूर बेसन को चेहरे लगाने का सही तरीका।
1. सबसे पहले एक कटोरी लें और उसमें 1 चम्मच बेसन, 1 चम्मच दही, 1 चम्मच शहद और 1 चुटकी हल्दी को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
2. अब तैयार किए गए फेस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर 10 मिनट सूखने के लिए छोड़ दें।
3. फेस पैक सूखने पर पानी से चेहरे को अच्छे से धो लें और अपना निखरा हुआ चेहरा शीशे में देखें।
4. आप हफ्ते में 2-3 दिन इस नुस्खे को अपना सकती हैं और चमकदार स्किन पा सकती हैं।