दिल के लिए बेहद फायदेमंद है लौकी का जूस, जानें कैसे बनाएं
लौकी भारतीय खानपान का बेहद अहम हिस्सा है। हालांकि, बच्चों और कई लोगों को इसका स्वाद बिल्कुल पसंद नहीं आता है। ऐसे में उन्हें इसे पोषक तत्वों और इसके फायदों की जानकारी जरूर होनी चाहिए। लौकी में लगभग 92% पानी होता है। साथ ही इसमें विटामिन, मिनिरल्स, एंटीऑक्सिडेंट और फाइबर काफी मात्रा में पाए जाते हैं।

लौकी भारतीय खानपान का बेहद अहम हिस्सा है। हालांकि, बच्चों और कई लोगों को इसका स्वाद बिल्कुल पसंद नहीं आता है। ऐसे में उन्हें इसे पोषक तत्वों और इसके फायदों की जानकारी जरूर होनी चाहिए। लौकी में लगभग 92% पानी होता है। साथ ही इसमें विटामिन, मिनिरल्स, एंटीऑक्सिडेंट और फाइबर काफी मात्रा में पाए जाते हैं। यह पाचन को बेहतर कर बैड कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करती है। जिससे आपका हार्ट हेल्दी होता है और दिल से जुड़ी बीमारियों की संभावना कम हो जाती है।
ऐसे में आप अपने खानपान में लौकी का सूप भी शामिल कर सकते हैं।
लौकी का सूप बनाने के लिए आपको चाहिए:
1 लौकी , देसी घी – 1 टी स्पून, जीरा – 1/2 टीस्पून, काली मिर्च – 1 चुटकी, अदरक – 1 टुकड़ा, हरी धनिया पत्ती, लाल मिर्च – 1 चुटकी, नमक – स्वादानुसार
ऐसे बनाएं लौकी का सूप
लौकी का सूप बनाने के लिए सबसे पहले के लौकी लें और धोकर अच्छी तरह छील दें। छिलने के बाद लौकी के बारीक टुकड़े कर लें। अब गैस ऑन कर उस पर एक कड़ाही रखें और फिर उसमें 1 चम्मच घी डालें। जब घी गर्म हो जाए तब इसमें जीरा से तड़का दें और उसके बाद लौकी को डालें। लौकी को अच्छी तरह से पकने दें। कुछ समय बड़ा करछी की मदद से लौकी को कड़ाही में कद्दूकस कर लें।
जब लौकी पक जाए तो उसे मिक्सी में ग्राइंड कर लें। ग्राइंड करने के बाद आप आप लौकी के पल्प को वापस कड़ाही में डालें और उसमे पानी मिलाएं।अब इसके बाद सूप में स्वादानुसार नमक डालें और फिर इसके बाद सूप में कद्दूकस किया हुआ अदरक, काली मिर्च पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डालकर मिक्स करें।
धीमी आंच पर सूप को 15 से 20 मिनट तक पकाएं। आपका लौकी का सूप बनकर तैयार है। इस पर हरी धनिया पत्ती और काली मिर्च पाउडर गार्निश कर सर्व करें।