Begin typing your search...

मुश्किल हो रहा है शादी निभाना तो ऐसे फिर मजबूत करें अपना रिश्ता

आजकल रिश्तों में खटास बहुत आम हो गई है। चाहे कितने भी प्यार और उत्साह के साथ दो लोग शादी के बंधन में बंधे हों, शादी के कुछ दिन बाद ही पति-पत्नी में मनमुटाव देखने को मिल रहा है।

मुश्किल हो रहा है शादी निभाना तो ऐसे फिर मजबूत करें अपना रिश्ता
X
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 14 Sept 2024 4:30 AM IST

आजकल रिश्तों में खटास बहुत आम हो गई है। चाहे कितने भी प्यार और उत्साह के साथ दो लोग शादी के बंधन में बंधे हों, शादी के कुछ दिन बाद ही पति-पत्नी में मनमुटाव देखने को मिल रहा है। किसी भी इंसान के साथ जीवनभर बिताने का फैसला आसान नहीं होता है। जब दो अलग-अलग परिवेश के लोग एकसाथ रहने लगते हैं, तो मनमुटाव होना लाजमी है। लेकिन अगर यह मनमुटाव जिंदगी में तनाव का कारण बन जाए और रिश्ता टूटने के कगार पर आ जाए, तो आपको इसे तुरंत सुधारने पर ध्यान देना चाहिए। ऐसे रिश्तों में इन बातों का ध्यान देना बेहद जरूरी है।

एक दूसरे की सोच का सम्मान करें

ऐसा हो सकता है कि आप अपने लाइफ पार्टनर की बात या फैसले से इत्तेफाक नहीं रखते हों, लेकिन अपनी सोच और डिजीजन को बेवजह थोपने के बजाए जीवनसाथी के निर्णय का सम्मान करें। इससे उनके दिल में भी आपके लिए इज्जत बढ़ जाएगी।

बातचीत से सुलझाएं झगड़ा

कोई भी ऐसी बात नहीं है जो बातचीत के जरिए नहीं सुलझ सकती। जब दो लोगों के बीच किसी तरह का मतभेद हो तो वक्त निकालकर एक साथ बैठें और समस्याओं को दूर करने पर फोकस करें। अगर जरूरत पड़े तो आप किसी कॉमन फ्रेंड या अच्छे मैरिज काउंसेलर की भी मदद ले सकते हैं।

कॉमन हॉबी के लिए निकालें समय

अक्सर ऐसा देखा गया है कि पति और पत्नी की सोच बिलकुल भी मैच नहीं करती, जिसकी वजह से झगड़े होना आम बात हो जाती है। ऐसा नहीं है कि अलग-अलग सोच वाले इंसान एक छत के नीचे ताउम्र नहीं रह सकते। इसके लिए आप गौर करें कि दोनों में कुछ न कुछ कॉमन हॉबी जरूर होंगी। अगर इन चीजों पर फोकस करेंगे तो आपस में लगाव और समझदारी बढ़ेगी, जिससे रिश्ता लंबा टिकेगा।

भरोसा करें

एक दूसरे पर भरोसा करना रिश्ते को निभाने की सबसे अहम कड़ी है। भले ही आपको ऐसा लगे कि आपका फैसला या कोई बात पार्टनर को पसंद नहीं आएगी, फिर भी उनसे छिपाने या झूठ बोलने की कोशश न करें। बात बताने से गलतफमियां पैदा नहीं होतीं। ये गलतफहमियां ही हैं जहां से रिश्ता टूटने की शुरुआत होती है।

अगला लेख