Begin typing your search...

मोबाइल छोड़ घर के काम करने दौड़े चले आएंगे बच्चे, आजमाएं ये टिप्स

त्यौहारों के बहानें घर में खूब काम निकलकर आते हैं। ऐसे में हर कोई इन कामों को पूरा करने में व्यस्त रहता है। बच्चों को घर के छोटे-छोटे कामों में शामिल करने का यह एक अच्छा मौका है।

मोबाइल छोड़ घर के काम करने दौड़े चले आएंगे बच्चे, आजमाएं ये टिप्स
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 23 Oct 2024 1:00 AM IST

त्यौहारों के बहानें घर में खूब काम निकलकर आते हैं। ऐसे में हर कोई इन कामों को पूरा करने में व्यस्त रहता है। बच्चों को घर के छोटे-छोटे कामों में शामिल करने का यह एक अच्छा मौका है। हालांकि, अगर बच्चा टीवी या मोबाइल छोड़कर काम करने को राजी ही नहीं है, तो आप इन आसान उपायों से उन्हें घर के कामों के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

खेल-खेल में

घरेलू कामों को खेल की तरह पेश करना एक अच्छा तरीका हो सकता है। उदाहरण के तौर पर सफाई करते समय गाने गाएं या समय सीमा तय करके देखें कौन सबसे पहले अपना कार्य पूरा करता है।आप बच्चों को छोटे-छोटे इनाम भी दे सकते हैं, जैसे कि एक अतिरिक्त कहानी सुनाना या उनकी पसंद का खाना बनाना। इससे बच्चे बोर नहीं होते और मजे-मजे में अपना काम कर लेते हैं।

उदाहरण

बच्चे अक्सर अपने माता-पिता की नकल करते हैं। इसलिए जब आप खुद कोई घरेलू काम कर रहे हों तो उन्हें दिखाएं कि कैसे किया जाता है और उन्हें भी इसमें शामिल करें।उदाहरण देकर सिखाने से बच्चे जल्दी सीखते हैं और उन्हें समझ आता है कि ये कार्य कैसे किए जाते हैं। साथ ही उनके साथ मिलकर काम करने से वे जिम्मेदारी और सहयोग की अहमियत भी समझते हैं।इस प्रकार वे घरेलू कामों में रुचि लेने लगते हैं।

छोटे-छोटे काम

बच्चों को शुरुआत में छोटे-छोटे काम सौंपें जैसे कि बिस्तर लगाना या पौधों को पानी देना। इससे वे धीरे-धीरे जिम्मेदारी समझने लगते हैं और आत्मविश्वास बढ़ता है। इन छोटे-छोटे कार्यों से वे यह भी सीखते हैं कि हर किसी का योगदान अहम होता है। इसके अलावा ये छोटे काम बच्चों को समय प्रबंधन सिखाते हैं, जिससे वे बड़े कामों के लिए भी तैयार हो जाते हैं।इस प्रकार वे अपने जीवन में संतुलन की अहमियत समझ पाते हैं।

तारीफ करें

जब बच्चे कोई काम पूरा करते हैं तो उनकी तारीफ जरूर करें। इससे उनका मनोबल बढ़ता है और वे आगे भी ऐसे ही कार्य करने के लिए प्रेरित होते हैं।

अगला लेख