बोरिंग पति से है रोमांस की उम्मीद, आजमाएं ये टिप्स
अक्सर ऐसा होता है कि जहां पत्नी खुलकर पति के लिए प्यार और लगाव को जाहिर करती हैं, वहीं पति कम बोलते हैं और अपने में ही मगन रहते हैं।

अधिकांश महिलाओं की शिकायत होती है कि उनके पति उनसे दिल की बात नहीं कहते। वे अक्सर टीवी या फोन में व्यस्त रहते हैं। बोरिंग या अनरोमांटिक पति से परेशान पत्नी उनसे प्यार की उम्मीद करती हैं। ऐसे में पत्नी को ही कुछ तरीके अपनाकर रोमांस में कमजोर पति को बेझिझक प्यार का इजहार करना सिखाना होगा। अगर आपके पति में भी ऐसे हैं तो रिश्ते में प्यार लाने के लिए कुछ तरीके अपना सकती हैं।
अक्सर ऐसा होता है कि जहां पत्नी खुलकर पति के लिए प्यार और लगाव को जाहिर करती हैं, वहीं पति कम बोलते हैं और अपने में ही मगन रहते हैं। पत्नी उम्मीद करती हैं कि पति उनकी तारीफ करें, उनके लिए प्यार भरी बातें कहें और अपनी भावनाएं व्यक्त करें। हालांकि ये सब पति किसी खास मौके पर तो कर देते हैं या फिर पत्नी के कहने पर करते हैं। ऐसे में आप इन टिप्स को आजमा सकती हैं।
खुद बनें रोमांटिक
अगर आप चाहती हैं कि आपका पति रोमांटिक हो, तो आपको खुद भी रोमांटिक बनना होगा। आप अपने प्यार का इज़हार छोटे-छोटे प्यारे संदेशों, प्यार भरे इशारों या खूबसूरत गिफ्ट्स के जरिए कर सकती हैं। रिश्तों में छोटे-छोटे सरप्राइज जादू का काम करते हैं। अगर पति रोमांटिक नहीं है तो आप उनके लिए सरप्राइज प्लान करें। जब आपका पति आपके प्यार और रोमांस को महसूस करेगा, तो वो भी आपकी तरह प्यार जताने के लिए प्रेरित होगा।
खुलकर बात करें
कई बार पति अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति खुलकर इसलिए नहीं कर पाते, क्योंकि उनके बीच संवाद कम होता है। इसके लिए जरूरी है कि पत्नी अपने पति से खुद इच्छाओं और भावनाओं के बारे में बात करें। साथ ही प्यार से समझाएं कि आप रिश्ते में रोमांस की उम्मीद करती हैं। अपनी बात बिना किसी शिकायत के पेश करें।
रिश्ते में स्पेस दें
हर व्यक्ति रिश्ते में स्पेस चाहता है। पति पर ज्यादा दबाव डालने से वह रोमांटिक होने की जगह और दूर हो सकते हैं। उन्हें थोड़ा वक्त दें। शिकायत न करें, बल्कि रिश्ते में अपनी ओर से प्यार को जाहिर करें ताकि वह बिना दबाव और जबरदस्ती के आप से अपने तरीके से प्यार को जाहिर कर सकें।