Begin typing your search...

दादी-नानी यूं ही नहीं बताती हैं मुल्तानी मिट्टी के फायदे, त्यौहारों में आप भी आजमाएं

त्यौहारों में सुंदर दिखने के लिए अगर आप भी महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स के पीछे पड़ी हैं, तो एक बार उन्हें छोड़कर आपको इस असरदार घरेलु नुस्खे को जरूर ट्राई करना चाहिए।

दादी-नानी यूं ही नहीं बताती हैं मुल्तानी मिट्टी के फायदे, त्यौहारों में आप भी आजमाएं
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 16 Oct 2024 1:00 AM IST

पुराने जमाने से त्वचा के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मुल्तानी मिट्टी आपकी स्किन के लिए वरदान से कम नहीं है। त्यौहारों में सुंदर दिखने के लिए अगर आप भी महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स के पीछे पड़ी हैं, तो एक बार उन्हें छोड़कर आपको इस असरदार घरेलु नुस्खे को जरूर ट्राई करना चाहिए। मुल्तानी मिट्टी चेहरे के ग्लो के लिए बेहद फायदेमंद होती है। ऐसे में आप भी इससे आसानी से अपना निखार पा सकती हैं, जिसे देखकर आपको भी यकीन हो जाएगा कि दादी-नानी यूं ही नहीं मुल्तानी मिट्टी के फायदे गिनाती रहती हैं।

सबसे पहले आपको मुल्तानी मिट्टी को पाउडर फॉर्म में कंवर्ट कर लेना है। अगर आप चाहें तो मुल्तानी मिट्टी को मिक्सर में बारीक-बारीक पीसकर किसी भी कंटेनर में स्टोर करके रख सकते हैं। अब आपको एक कटोरी में 4 स्पून मुल्तानी मिट्टी निकालनी है। इसके बाद पाउडर्ड मुल्तानी मिट्टी में 2-4 स्पून गुलाब जल को अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिए जिससे ये एक स्मूद पेस्ट बन जाए।

मुल्तानी मिट्टी की मदद से आपके डेड स्किन सेल्स को रिमूव किया जा सकता है। यही वजह है कि मुल्तानी मिट्टी लगाने के बाद आपके चेहरे पर इंस्टैंट ग्लो दिखाई देने लगेगा। इसके अलावा मुल्तानी मिट्टी में पाए जाने वाले तत्व आपकी स्किन को सॉफ्ट और मॉइश्चराइज्ड रखने में कारगर साबित हो सकते हैं। अगर आप चाहें तो हर दूसरे दिन मुल्तानी मिट्टी को अपने फेस पर अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, पूरे चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी को लगाने से पहले पैच टेस्ट करना न भूलें।

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल के इस मिक्सचर को अपने पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से अप्लाई कर लीजिए। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए लगभग 20 मिनट तक मुल्तानी मिट्टी के इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर रखें। जब मुल्तानी मिट्टी सूख जाए, तब आप फेस वॉश कर सकते हैं। मुंह धोने के बाद आपको खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर दिखाई देने लगेगा।

अगला लेख