ऑइली स्किन से छुटकारा देंगी घर में मौजूद ये चीजें
ऑइली स्किन के साथ ही कील-मुहांसों की समस्या भी हो जाती है। ऐसे में त्वचा की देखभाल एक अलग ही समस्या बन जाती है।

कई लोग ऑइली स्किन से परेशान रहते हैं। बारिश के दौरान यह समस्या खासतौर से बढ़ जाती है। ऑइली स्किन के साथ ही कील-मुहांसों की समस्या भी हो जाती है। ऐसे में त्वचा की देखभाल एक अलग ही समस्या बन जाती है। आइए, आज आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताते हैं, जो ऑइली स्किन से छुटकारा दिला सकते हैं।
चंदन लाएगा चमक
चंदन में ठंडक और गंदगी दूर करने वाले तत्व होते हैं, जो तेल उत्पादन को नियंत्रित करने और त्वचा की सूजन को शांत करने में मदद कर सकते हैं। इसके फायदे के लिए एक चम्मच चंदन के पाउडर को गुलाब जल के साथ मिलाकर चिकना पेस्ट बनाएं और फिर इसे पूरे चेहरे पर लगाएं। लगभग 20 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इस नुस्खे को भी सप्ताह में 2-3 बार दोहराएं।
संतरे से संवारें चेहरा
विटामिन-C से भरपूर संतरा ऑइली स्किन के pH स्तर को संतुलित करने साथ निखार बढ़ाने में मदद कर सकता है। लाभ के लिए एक कटोरी में आधे संतरे को निचोड़कर उसके रस को रूई की मदद से पूरे चेहरे पर लगाएं। 8 से 10 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से साफ कर लें। ऐसा सप्ताह में 2-3 बार करें।
तुलसी भी है लाभदायक
तुलसी एक शक्तिशाली जड़ी बूटी है, जो ऑइली स्किन वालों के लिए बेहतरीन है। इसके एंटी-सेप्टिक गुण त्वचा को साफ करने और स्किन पोर्स को खोलने में मदद कर सकते है। इसके लाभ के लिए मुट्ठीभर तुलसी की पत्तियों को लगभग 10 मिनट तक पानी में उबालें, फिर मिक्सचर को ठंडा करके एक स्प्रे बोतल में भरें, फिर चेहरे को पानी से धोने के बाद तुलसी के मिश्रण का इस्तेमाल टोनर के तौर पर करें।
नीम का करें इस्तेमाल
नीम शक्तिशाली एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के लिए जाना जाता है, जो ऑइली स्किन के लिए लाभदायक हैं। इसके लिए नीम के पाउडर और पानी को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं, फिर आंखों को बचाते हुए इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। 10 से 15 मिनट के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से साफ कर लें। इस नुस्खे को सप्ताह में 2 बार जरूर अपनाएं।