इन घरेलू उपायों से दूर करें गर्दन के मुंहासे
चेहरे पर मुंहासों की समस्या से कई लोग परेशान रहते हैं। इसके लिए वे अक्सर उपाय ढूंढते रहते हैं। आजकल लोगों के गले पर भी मुंहासे निकलने लगे हैं। बदलते मौसम, मच्छर और खराब खानपान की वजह से यह समस्या उत्पन्न हो जाती है।

चेहरे पर मुंहासों की समस्या से कई लोग परेशान रहते हैं। इसके लिए वे अक्सर उपाय ढूंढते रहते हैं। आजकल लोगों के गले पर भी मुंहासे निकलने लगे हैं। बदलते मौसम, मच्छर और खराब खानपान की वजह से यह समस्या उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में आप कुछ घरेलू उपाय से इन्हें दूर कर सकते हैं।
हल्दी
हल्दी भारतीय उपचार और सौंदर्य प्रणाली का एक सदियों पुराना हिस्सा है। इसके उपयोग से आप गर्दन के मुंहासों को जड़ से मिटा सकते हैं।ऐसा इसमें मौजूद एंटीसेप्टिक और रोगाणुरोधी गुणों के कारण होता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरे में हल्दी निकालें और उसमें पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें।अब इस मिश्रण को अपनी गर्दन पर लगाएं और कुछ देर सुखाने के बाद धो लें।
शहद और दालचीनी का पैक
शहद में त्वचा को स्वस्थ बनाने वाले गुण पाए जाते हैं, जिस कारण यह गर्दन के मुंहासों का इलाज कर सकता है। वहीं, दालचीनी में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट मुंहासों को मिटा सकते हैं।इन दोनों सामग्रियों का पैक तैयार करने के लिए एक चम्मच शहद में आधा चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाएं। अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर सूखने दें और ठंडे पानी से धो लें।
बर्फ
बर्फ एक ऐसा पदार्थ है, जो गर्दन के मुंहासों के लालपन, सूजन और दर्द को कम करने में मदद कर सकता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए एक पतला और साफ कपड़ा लें।अब इस कपड़े में बर्फ डालकर बांध लें और इसे अपनी गर्दन के मुंहासों पर लगाएं। इस प्रक्रिया को रोजान 2 बार करने से आपको बेहतर परिणाम मिल सकते हैं।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल मुंहासों को दूर करने का एक सदियों पुराना प्राकृतिक और घरेलू उपचार है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो गर्दन के मुंहासों का प्रभावी ढंग से इलाज कर सकते हैं। एलोवेरा के पौधे से ताजा जेल निकालें और उसे अपनी गर्दन पर अच्छी तरह फैला लें। आपको इसे किसी पैक की तरह इस्तेमाल करना है।