बारिश में बालों की गंदगी से हैं परेशान, इन चीजों के इस्तेमाल से मिलेगी राहत
मॉनसून के साथ ही आती हैं बालों की कई तरह की समस्याएं। इनमें प्रमुख है, बालों का झड़ना और और खुजली होना।

मॉनसून के साथ ही आती हैं बालों की कई तरह की समस्याएं। इनमें प्रमुख है, बालों का झड़ना और और खुजली होना। दरअसल नमी के कारण स्कैल्प में अधिक गंदगी, तेल और डैंड्रफ चिपके रह जाते हैं। ऐसे में बालों में खुजली होने लगती है। अगर आप भी बारिश में इससे परेशान हैं, तो आपको इन घरेलू उपायों की मदद लेनी चाहिए।
प्याज का रस
प्याज के रस में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्कैल्प के संक्रमण का इलाज और खुजली को कम करने में मदद कर सकते हैं। इसका फायदा लेने के लिए प्याज को एक ब्लेंडर में डालकर अच्छे से ब्लेंड करें। इसके बाद इसके रस को रूई की मदद से अपने सिर पर लगाएं। लगभग 30 मिनट के बाद सिर को सौम्य शैंपू से साफ कर लें।
नीम
नीम की पत्तियों में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो सिर की खुजली को कम कर सकते हैं। नीम की कुछ पत्तियों को पानी में लगभग 15 मिनट तक उबालें। इसके बाद मिश्रण को कमरे के तापमान पर ठंडा करें और इसे छानकर एक बाल्टी में डालें। शैंपू करने के बाद अपने सिर को धोने के लिए इसी पानी का इस्तेमाल करें।
एलोवेरा
एलोवेरा मॉइश्चराइजिंग गुणों से भरपूर होता है और ताजा एलोवेरा जेल को अपने सिर पर लगाने से खुजली और सूजन को कम करने में मदद मिलती है। लाभ के लिए एक एलोवेरा की पत्ती को बीच में से काटकर उसके जेल को स्कैल्प पर लगाएं। 20 से 30 मिनट के बाद सिर को सौम्य शैंपू से साफ कर लें।
सेब का सिरका
सेब का सिरका एंटी-माइक्रोबियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-फंगल गुणों से युक्त होता है, जो सिर की खुजली को कम करने में मदद कर सकते हैं।लाभ के लिए सेब के सिरके और पानी की बराबर मात्रा को एक स्प्रे बोतल में डालें। इसके बाद इसे अच्छी तरह मिलाकर स्टोर कर लें, फिर जब भी सिर में खुजली हो तो इस मिश्रण का इस्तेमाल करें। हालांकि, इस मिश्रण के इस्तेमाल से पहले त्वचा पर पैच टेस्ट जरूर करें।
तो अगर आप भी बारिश में सिर में खुजली की समस्या से परेशान हैं, तो अब महंगे प्रोडक्ट्स की ओर जाने की बजाय घर में मौजूद इन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।