Begin typing your search...

Happy Onam 2024 : ओणम पर इस तरह से दें अपने परिवार और दोस्तों को शुभकामनाएं

Happy Onam 2024 : ओणम का पावन पर्व केरल में हर साल बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दिन को महान राजा महाबली की स्मृति और उनके स्वागत के रूप में मनाया जाता है.

Happy Onam 2024 : ओणम पर इस तरह से दें अपने परिवार और दोस्तों को शुभकामनाएं
X
( Image Source:  Meta AI )
संस्कृति जयपुरिया
संस्कृति जयपुरिया

Updated on: 20 Dec 2025 12:01 AM IST

Happy Onam 2024 : ओणम का पावन पर्व केरल में हर साल बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दिन को महान राजा महाबली की स्मृति और उनके स्वागत के रूप में मनाया जाता है. साथ ही, यह केरल के लोगों के लिए नए साल का प्रतीक भी है. आप भी अपने परिवार और दोस्तों को शुभकामनाओं, बधाई संदेशों और आकर्षक चित्रों के साथ इस त्योहार की खुशियाँ साझा करें. हमारे द्वारा चयनित ये खास संदेश आपके प्रियजनों को बेहद खास और समीप महसूस कराएँगे.

हैप्पी ओणम 2024 संदेश और बधाइयाँ:

आपका ओणम पूकलम के फूलों की तरह रंगीन और सुगंधित हो, और ओणम साद्य की मिठास आपके जीवन में मिठास भर दे.

ओणम की ढेर सारी शुभकामनाएँ! यह पर्व आपके जीवन को सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि से भर दे.

आपका ओणम उतना ही अद्वितीय हो जितना उत्सव की सजावट और उतना ही मधुर जितनी पारंपरिक दावत.

आपको और आपके प्रियजनों को ओणम की शुभकामनाएँ! यह पर्व आपके जीवन में प्रेम और हर्षोल्लास लेकर आए.

आपका ओणम सुंदर फूलों, स्वादिष्ट पकवानों और अपनों के साथ बिताए गए सुनहरे पलों से सजा हो.

फेसबुक और व्हाट्सएप के लिए ओणम 2024 शुभकामनाएँ:

ओणम के इस खास अवसर पर आपको भरपूर स्वादिष्ट भोजन, आनंददायक पल और शानदार संगति की शुभकामनाएँ.

हैप्पी ओणम! यह पर्व आपके जीवन में समृद्धि, स्वास्थ्य और खुशियों का नया द्वार खोले.

ओणम के रंग आपके जीवन को रोशन करें और त्यौहार की उमंग आपके दिल में खुशियों की बहार लाए.

आपको और आपके परिवार को हर्षित और उत्सवपूर्ण ओणम की शुभकामनाएँ!

हैप्पी ओणम! आपके दिन परिवार की गर्माहट और त्योहार की खुशियों से भरपूर हों.

ओणम 2024 की शुभकामनाएँ:

ओणम का त्यौहार आपके जीवन में शांति और सुख का संचार करे और समृद्धि के नए रास्ते खोले.

ओणम की ढेर सारी शुभकामनाएँ! यह पर्व आपके परिवार में अपार खुशियाँ और सफलता लेकर आए.

त्योहार की ऊर्जा और उमंग पूरे साल आपको प्रेरित करती रहे, यही मेरी हार्दिक ओणम शुभकामना है!

आपका ओणम परिवार के प्रेम और दोस्तों की निकटता के साथ अत्यधिक खुशियों से भरा हो.

आपको हर्ष और उल्लास से भरे ओणम पर्व की शुभकामनाएँ! आपके घर में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो.

अगला लेख