खुश रहने के लिए अपना लें ये आदत, हर रोज मिलेगा सुकून
अपनी जिंदगी से तनाव को पूरी तरह खत्म करना मुमकिन नहीं है, लेकिन आपको कुछ हेल्दी आदतें अपनानी चाहिए, जिससे आप इसे नियंत्रित कर सकते हैं।

आजकल कई व्यक्ति किसी न किसी तनाव भरी स्थिति से गुजर रहा है। बाहर से मुस्कुराते हुए लोगों के जीवन में भी कोई भूचाल सा मचा होता है। ऐसे में न तो वह ठीक से अपने काम पर ध्यान दे पाता है और न ही अपनी पर्सनल लाइफ एंजॉय कर पाता है। यदि समय पर इस समस्या से न निपटा जाए तो यह किसी बड़ी बीमारी का कारण भी बन सकती है। अपनी जिंदगी से तनाव को पूरी तरह खत्म करना मुमकिन नहीं है, लेकिन आपको कुछ हेल्दी आदतें अपनानी चाहिए, जिससे आप इसे नियंत्रित कर सकते हैं।
आभार जताएं
आप रोजाना एक पेपर पर तीन ऐसी चीजें लिखें जिनके लिए आप बहुत ही खुश और आभारी हैं। ऐसा करने से नकारात्मकता दूर होगी और आप काफी पॉजिटिव महसूस करेंगे।
मिडिटेशन
यदि आप रोजाना अपने दिन की शुरुआत मेडिटेशन से करते हैं तो इससे आप दिन भर काफी पॉजिटिव और एनर्जेटिक भी महसूस करेंगे। इससे आपका मन शांत रहेगा, साथ ही स्ट्रेस और एंजाइटी को भी कम करने में मदद मिलेगी। इससे आपका फोकस भी बेहतर होगा।
तोहफा दें
अगर आप किसी के लिए कुछ करते हैं तो आपका मन शांत महसूस करता है और आप खुश होते हैं। अगर आप समय-समय किसी चाहने वाले को तोहफे या सरप्राइज देंगे तो इससे वे तो खुश होंगे ही, इससे आपके मानसिक स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
चैलेंज लें
अपने लिए कोई ऐसा काम निर्धारित करें, जो आपको मुश्किल लगता है। इसके बाद इसे पूरा करने की योजना बनाएं। मन में हिम्मत जुटाएं और इसको कर डालें। जब यह काम पूरा हो जाएगा, तो आप अपनेआप को आत्मविश्वास से भरा हुआ पाएंगे। साथ ही आप में अलग ही ऊर्जा होगी।
आप हर रोज ऐसे छोटे-छोटे चैलेंज खुद को दे सकते हैं।
सुबह की सैर
सुबह की सैर न सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी बेहद कारगर है। सुबह-सुबह खुली हवा में टहलने से शरीर में हैप्पी हॉरमोन बनते हैं, जिससे सारा दिन आपका मूड अच्छा रहता है।
खुद को माफ करें
हर रोज सोने से पहले दिनभर की घटनाओं पर नजर डालें। उनमें कई ऐसी चीजें होंगी जो आपके हिसाब से आपने गलत तरीके से की होंगी। सोने से पहले इन चीजों का ध्यान करें और उनके लिए खुद को माफ करें। इस तरह ये बातें आपकी दिमाग में स्ट्रेस बनकर नहीं रहेंगी।