Begin typing your search...

Ganesh Chaturthi 2024: मोदक के अलावा गणपति बप्पा को चढ़ाएं ये प्रिय मिठाई, खुश हो जाएंगे मोरया

गणपति बप्पा को केवल मोदक ही नहीं बल्कि कई ऐसी मिठाई हैं जो उन्हें खूब पसंद है. ऐसे में आप गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी को इन 5 मिठाई का जरूर भोग लगा सकते हैं.

Ganesh Chaturthi 2024: मोदक के अलावा गणपति बप्पा को चढ़ाएं ये प्रिय मिठाई, खुश हो जाएंगे मोरया
X
( Image Source:  Meta AI )
स्टेट मिरर डेस्क
स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 15 Dec 2025 1:16 AM IST

Sweet Dishes For Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी हिंदुओं का एक खास त्योहार है जो भगवान गणेश के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है. इस शुभ अवसर पर भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए खासतौर पर मिठाइयों का भोग लगाया जाता है. गणपति बप्पा को मीठा बहुत प्रिय होता है खासकर मोदक जो इस त्योहार का खास प्रसाद और मिठाई होती है. यहां कुछ मिठाइयों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप गणेश चतुर्थी पर आसानी से बना सकते हैं. गणेश चतुर्थी के अवसर पर इन स्वादिष्ट मिठाइयों को बनाकर भगवान गणेश को प्रसन्न करें और प्रसाद का आनंद लें.

मोदक

मोदक गणेश जी का सबसे पसंदीदा प्रसाद माना जाता है. यह चावल के आटे या मैदे से बनता है और इसके अंदर गुड़ और नारियल का पेस्ट डाला जाता है. इसे स्टीम करके बनाया जाता है जिसे ‘उकड़ीचे मोदक’ कहते हैं. अगर आप इसे तले हुए रूप में बनाना चाहते हैं तो तले हुए मोदक भी गणपति बप्पा को चढ़ा सकते हैं.

बेसन के लड्डू

बेसन के लड्डू भी गणेश चतुर्थी पर बनाई जाने वाली फेमस मिठाइयों में से एक है. यह लड्डू बेसन, घी और शक्कर से बनता है और इसे बनाना काफी आसान है. इसका स्वाद बेहद लाजवाब होता है और इसे भगवान गणेश को चढ़ाने के बाद प्रसाद के रूप में भी बांटा जाता है.

नारियल बर्फी

नारियल की मिठाई भी गणेश जी को काफी पसंद है. नारियल बर्फी बनाने के लिए आपको ताजा कसा हुआ नारियल, दूध और चीनी की जरूरत होती है. यह बर्फी स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहतमंद भी होती है. ऐसे में इसे भोग के रूप में गणपति बप्पा को चढ़ा सकते हैं.

पेडा

पेडा खास मौकों पर बनने वाली एक पॉपुलर मिठाई है. यह दूध, मावा और चीनी से तैयार किया जाता है. पेडा गणेश चतुर्थी पर भगवान को अर्पित करने के लिए आदर्श मिठाई मानी जाती है.

रवा लड्डू

रवा (सूजी) से बने ये लड्डू गणेश चतुर्थी पर जल्दी और आसानी से तैयार किए जा सकते हैं. इसमें घी, सूजी, चीनी और सूखे मेवे मिलाकर स्वादिष्ट लड्डू बनाए जाते हैं, जिन्हें भगवान को भोग स्वरूप चढ़ाया जा सकता है.

अगला लेख