Begin typing your search...

Hair Dye कराने के लिए पॉकेट में नहीं है पैसे, तो आजमाएं ये 3 घरेलू नुस्खे

इस आर्टिकल में दिए गए नुस्खे को आप अपनाकर घर बैठे बालों को कलर कर सकते हैं.चलिए जानते हैं गजब के घरेलू उपाय जिनसे आप अपने बालों को रंग सकते हैं और स्टाइलिश बना सकते हैं.

Hair Dye कराने के लिए पॉकेट में नहीं है पैसे, तो आजमाएं ये 3 घरेलू नुस्खे
X
निशा श्रीवास्तव
निशा श्रीवास्तव

Updated on: 8 Sept 2024 6:56 PM IST

Hair Dye At Home: इन दिनों बालों को लेकर हेयर डाई का एक फैशन बना गया है. कई लोग न्यू लुक कैरी करने के लिए बालों को अलग-अलग तरह से कलर करते हैं. लेकिन कैमिकल से बने हेयर डाई आपके बाल और स्कैल्प को डैमेज कर सकते हैं. ऐसे में सबसे बेस्ट तरीका है घर पर ही बालों का हेयर डाई करें. जी हां, घर में मौजूद चीजों की मदद से आप बालों को रंग सकते हैं.

अगर आप बालों को रंगने के लिए नैचुरल और केमिकल-फ्री उपाय ढूंढ रहे हैं, तो नीचे दिए गए घरेलू नुस्खे एक बेहतरीन ऑप्शन सकते हैं. ये नुस्खे आपके बालों के लिए सुरक्षित ही नहीं बल्कि इस्तेमाल करने में भी बेहद आसान हैं. इस आर्टिकल में गजब के घरेलू उपाय दिए गए हैं जिनसे आप अपने बालों को रंग सकते हैं: चलिए जानते हैं इन गजब के घरेलू उपाय के बारे में.

कॉफी से गहरे रंग के बाल

अगर आप अपने बालों को नैचुरल तरीके से बालों का डार्क रंग चाहते हैं, तो कॉफी का इस्तेमाल कर सकते हैं. एक कप स्ट्रांग कॉफी बनाएं और उसे ठंडा होने दें. इसके बाद इस कॉफी को अपने बालों में लगाएं और एक घंटे के लिए छोड़ दें. फिर बालों को पानी से धो लें. अगर आप रोजाना बालों पर इसे लगाते हैं तो बालों को डार्क रंग हो जाएंगे और बालों में चमक भी आ जाएगी.

मेंहदी से लाल-भूरे रंग

मेंहदी एक नैचुरल पौधा है जो सदियों से बालों को रंगने के लिए यूज किया जाता है. मेंहदी से बालों को लाल-भूरा रंग मिलता है जो काफी समय तक टिका रहता है.ऐसे में आप मेंहदी पाउडर को पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे बालों में लगाएं. इसे कुछ घंटों के लिए छोड़ दें और फिर धो लें. इससे आपको लाल-भूरा रंग मिलेगा.

काली चाय से हल्के भूरे रंग

जो लोग बालों में हल्का भूरा रंग चाहते हैं, उनके लिए ये बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. ऐसे में चाय को उबालकर ठंडा करें और इसे बालों में लगाएं. कुछ समय बाद धो लें. चाय का रेगुलर तौर पर बालों में लगाने से बाल सुंदर और लाइट ब्राउन नजर आते हैं.

अगला लेख