कॉलेज जाने के लिए 5 मिनट में ऐसे करें मेकअप, फॉलो करें स्टेप बाई स्टेप गाइड
कॉलेज के लिए हल्का और सादा मेकअप ही सबसे बेहतर रहता है. यहां हम आपके लिए एक आसान मेकअप गाइड लेकर आए हैं, जो आपको रोजाना के लिए तैयार होने में मदद करेगी.

College Makeup Tips: कॉलेज का समय हर लड़की के लिए खास होता है. इस दौरान आप न केवल अपनी पढ़ाई पर ध्यान देती हैं बल्कि अपने लुक्स का भी खास ख्याल रखती हैं. हालांकि, कॉलेज के लिए हल्का और सादा मेकअप ही सबसे बेहतर रहता है. यहां हम आपके लिए एक आसान और असरदार मेकअप गाइड लेकर आए हैं, जो आपको रोजाना के लिए तैयार होने में मदद करेगी.
स्किन की देखभाल
मेकअप से पहले आपकी स्किन का ध्यान रखना सबसे जरूरी है. सबसे पहले, चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें. इसके बाद एक हल्का मॉइस्चराइजर लगाएं ताकि आपकी स्किन हाइड्रेटेड रहे. अगर आपकी स्किन ऑयली है तो ऑयल-फ्री मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें.
सनस्क्रीन का इस्तेमाल
धूप से स्किन को बचाने के लिए सनस्क्रीन का उपयोग बेहद जरूरी है. कॉलेज जाते समय आप धूप में काफी समय बिताती हैं, इसलिए 30 SPF या उससे ज्यादा वाली सनस्क्रीन लगाना न भूलें। यह आपकी त्वचा को धूप के नुकसान से बचाएगी और उसे टैन होने से रोकेगी।
हल्का बेस
कॉलेज के लिए फाउंडेशन की जगह बीबी क्रीम या सीसी क्रीम का इस्तेमाल करें. यह हल्की होती है और चेहरे पर नैचुरल लुक देती है. अगर आपकी स्किन में कोई दाग-धब्बे या डार्क सर्कल्स हैं तो हल्के कंसीलर का इस्तेमाल करें.
आई मेकअप
आईलाइनर और काजल आपके लुक को निखारने में मदद करते हैं. पतली लाइन में आईलाइनर लगाएं और हल्का काजल का इस्तेमाल करें. मस्कारा लगाने से आपकी पलकों को घना और लंबा लुक मिलेगा, जिससे आंखें और भी खूबसूरत लगेंगी.
लिपस्टिक या लिप बाम
कॉलेज के लिए हल्के रंग की लिपस्टिक या लिप बाम का इस्तेमाल करें. रोज पिंक, पीच या न्यूड शेड्स अच्छे ऑप्शन होते हैं. यह आपके होंठों को नमी देंगे और आपको फ्रेश लुक देंगे. इससे आपका मेकअप और अच्छा दिखने लगेगा. ऐसे में आप इसे अपने मेकअप रुटीन में शामिल कर सकते हैं.
ब्लश और हाइलाइटर
हल्का ब्लश लगाकर अपने गालों को नैचुरल ग्लो दें. अगर आप चाहें तो हल्का हाइलाइटर भी इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन इसे बहुत ज्यादा न लगाएं. यह गाइड आपको नैचुरल, सादा और फ्रेश लुक देने में मदद करेगी, जो कॉलेज के लिए एकदम परफेक्ट है.