घुटने और पीठ दर्द से हैं परेशान! स्पाइनल इंजरी सेंटर के डॉक्टरों ने निकाला समाधान
दिल्ली के वसंत कुंज स्थित भारतीय स्पाइनल इंजरी सेंटर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सेहत संबंधी समस्याओं पर बात की गई. कार्यक्रम में डॉक्टरर्स ने घुटने के ऑस्टियोआर्थराइटिस समस्या पर बात की. उन्होंने कहा कि अगर यह समस्या ज्यादा गंभीर है तो घुटने को बदलने या सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है.

Spinal Injury Hospital: सर्दियों से मौसम में अक्सर लोगों को पीठ दर्द, कमर दर्द और घुटनों में दर्द की शिकायत रहती है. ठंड की वजह से शरीर में अकड़न हो जाती है. बुजुर्गों में यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है. इसलिए डॉक्टर योग और व्यायाम करने की सलाह देते हैं. रविवार (22 दिसंबर) को दिल्ली के वसंत कुंज स्थित भारतीय स्पाइनल इंजरी सेंटर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सेहत संबंधी समस्याओं पर बात की गई.
जानकारी के अनुसार, आयोजन जेरिएट्रिक ऑर्थोपेडिक सोसाइटी इंडिया और वसंत कुंज वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से आनंदोत्सव का आयोजन किया. इसमें म्यूजिक ये जुड़े कार्यक्रम के साथ ही स्वास्थ्य पर चर्चा की गई. समारोह में वसंत कुंज वार्ड के काउंसलर श्री जगमोहन महलावत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
कार्यक्रम में शामिल हुए ये लोग
आनंदोत्सव में भारतीय स्पाइनल इंजरी सेंटर की अध्यक्ष सुश्री भोली आहलूवालिया, मुख्य रणनीति अधिकारी और बोर्ड सदस्य सुश्री सुगंध आहलूवालिया और भारतीय स्पाइनल इंजरी सेंटर के सीओओ डॉ. आशीष चंद्रा मुख्य अतिथि थे. कार्यक्रम में डॉक्टरर्स ने घुटने के ऑस्टियोआर्थराइटिस समस्या पर बात की. उन्होंने कहा कि अगर यह समस्या ज्यादा गंभीर है तो घुटने को बदलने या सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है.
डॉ. गुरुराज संगोंडीमठ सीनियर कंसल्टेंट और भारतीय स्पाइनल इंजरी सेंटर के यूनिट हेड ने पीठ और गर्दन के दर्द के बारे में मिथकों और तथ्यों के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि इस सर्दी के मौसम में गर्दन और पीठ के दर्द को रोकने के लिए खुद को गर्म रखना महत्वपूर्ण है. इसलिए अच्छा खाना और व्यायाम बेहद जरूर है. उन्होंने यह भी बताया कि स्लिप डिस्क वाले केवल 10 प्रतिशत लोगों को सर्जरी की आवश्यकता होती है और इन दिनों रोबोट स्पाइन सर्जरी जैसी एडवांस तकनीक के साथ सर्जरी पूरी तरह से सुरक्षित है.
रोबोट स्पाइन सर्जरी कितनी मददगार?
आज के समय में रोबोट स्पाइन सर्जरी काफी चर्चा में है. इसके बारे में डॉ. विवेक महाजन ने आर्टिफियल घुटने बदलने के पुराने तरीकों की तुलना रोबोट घुटने के प्रक्रिया से की. उन्होंने इस सर्जरी को बेहतर बताया. वहीं डॉ. असीम ढल ने वृद्ध लोगों में दिल संबंधी समस्याओं पर बात की. डॉ. दिनेश सुमन ने वृद्ध लोगों में यूरिन संबंधी समस्याओं की नियमित जांच पर जोर दिया.