Begin typing your search...

इन चीजों के साथ चेहरे पर लगाएं शहद, नहीं पड़ेंगी झुर्रियां

शहद के हेल्थ बेनेफिट्स के बारे में तो आप खूब जानते होंगे। यह आपकी इम्यूनिटी बढ़ाने से लेकर आपको पाचन तंत्र को ठीक करने तक में मददगार होता है। आपकी त्वचा के लिए भी यह किसी जादू से कम नहीं है।

इन चीजों के साथ चेहरे पर लगाएं शहद, नहीं पड़ेंगी झुर्रियां
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 8 Nov 2024 6:50 PM IST

शहद के हेल्थ बेनेफिट्स के बारे में तो आप खूब जानते होंगे। यह आपकी इम्यूनिटी बढ़ाने से लेकर आपको पाचन तंत्र को ठीक करने तक में मददगार होता है। आपकी त्वचा के लिए भी यह किसी जादू से कम नहीं है। शहद स्किन को हाइड्रेटेड रखता है और त्वचा में कसाव लाने में मदद करता है। शहद में एंटी-बैक्टीरियल, एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, दाग-धब्बों को दूर कर स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं। अगर आप शहद को इन चीजों के साथ मिलाकर फेसपैक की तरह इस्तेमाल करती हैं, तो इससे झुर्रियों से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी। साथ ही यह आपके चेहरे पर रौनक ले आएगा। जानिए, कैसे बनाएं शहद का फेसपैक।

दूध के साथ

शहद में मिलाएं दूध- झुर्रियां हटानी हैं या स्किन में कसावट लानी है तो इसके लिए शहद और दूध को मिलाकर इस्तेमाल करें। 1 चम्मच शहद में 1 चम्मच कच्चा दूध मिक्स करके फेस पर अपलाई करें। अब इससे फेस की मसाज करें। आपको हल्के हाथों से मसाज करनी है। आप चाहें तो इसे रातभर लगा रहने दें या फिर 1-2 घंटे बाद धो लें। रातभर रखने से बाद सुबह नॉर्मल पानी से फेस वॉश करें। इससे आपकी त्वचा ग्लो करने लगेगी और फाइन लाइन्स भी कम हो जाएंगी।

एलोवेरा जेल के साथ

चेहरे पर झुर्रियां कम करने के लिए शहद के साथ एलोवेरा जेल मिक्स करके अप्लाई करें। एलोवेरा जेल लगाने से त्वचा को विटामिन-सी, विटामिन-ई और एंटीऑक्सीडेंट्स मिलते हैं। इससे स्किन सॉफ्ट रहती है और नमी बरकरार रहती है। जिससे चेहरे पर आने वाली झुर्रियों भी कम होती हैं। आप 1 चम्मच शहद में 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिक्स कर लें। इससे हल्के हाथों से स्किन पर मसाज करें। रातभर ऐसे ही फेस पर लगा रहने दें और सुबह गुनगुने पानी से फेस को वॉश कर लें। आप सप्ताह में 2-3 बार इसे जरूर लगाएं।

अगला लेख