'हिम्मत कैसे हुई?' युवक के सवाल पूछने पर भड़के केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर
हरियाणा चुनाव के लिए प्रचारों का दौर चल रहा है. सभी पार्टियां पूरे जोर-शोर से प्रचार में लगी हुई है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी चुनाव प्रचार के लिए राज्य में दौरे कर रहे हैं. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सभा को संबोधित करते समय किसी बात पर युवक के सवाल पर भड़क गए और पूछा कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई जिस पर बवाल मच गया है.

हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में खट्टर, एक युवक की बात सुनकर नाराज होते नजर आ रहे हैं.
मनोहर लाल खट्टर हिसार के पंजाबी धर्मशाला में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. वह अपने भाषण में भाजपा की सरकार बनने की संभावना और हिसार विधानसभा के विधायक के खास योगदान की बात कर रहे थे. उन्होंने कहा, "भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में हिसार के विधायक का विशेष रोल पहले भी रहा है, और इस बार भी रहेगा. यह साफ है न...". इसी दौरान, सभा में मौजूद एक युवक ने बीच में बोलना शुरू कर दिया, जिससे खट्टर नाराज हो गए.
युवक के जवाब पर खट्टर का गुस्सा
रिपोर्ट्स के अनुसार, युवक ने मंच के नीचे से जवाब देते हुए कहा कि भाजपा हरियाणा में सरकार बना सकती है, लेकिन उसका उम्मीदवार हिसार में नहीं जीत पाएगा. इस जवाब से खट्टर भड़क गए और तुरंत सुरक्षा कर्मियों को युवक को सभा से बाहर निकालने का आदेश दे दिया. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने युवक को हॉल से बाहर कर दिया.
कांग्रेस ने कहा- "खट्टर के पोस्टर कहां हैं?"
इस घटना के बाद, कांग्रेस ने खट्टर और भाजपा पर निशाना साधा. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भाजपा के चुनाव प्रचार में खट्टर की तस्वीरों की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाया. खेड़ा ने कहा, "यह चौंकाने वाली बात है कि भाजपा अपने प्रचार में पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर के पोस्टर नहीं लगा रही है. वह नौ साल से मुख्यमंत्री रहे, फिर भी उनकी तस्वीरें कहीं नहीं दिख रहीं. क्या अब भाजपा में कोई उन्हें नेता नहीं मानता?"
खेड़ा का यह बयान उस समय आया है जब भाजपा कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा को अपने पक्ष में लाने की कोशिश कर रही है. खबरें हैं कि सैलजा, जो सिरसा से सांसद हैं, हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर नाराज चल रही हैं.