Begin typing your search...

Grok AI विवाद के बाद झुका X! अश्लील फोटो को लेकर 3500 पोस्ट ब्लॉक, 600 अकाउंट डिलीट, भारत सरकार को दिया ये आश्वासन

Grok AI के दुरुपयोग को लेकर केंद्र सरकार की सख्ती के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने बड़ा एक्शन लिया है. MeitY की चेतावनी के बाद X ने 3,500 से ज्यादा अश्लील पोस्ट ब्लॉक कीं और 600 अकाउंट हटाए. प्लेटफॉर्म ने भारतीय कानूनों के पालन और भविष्य में आपत्तिजनक कंटेंट रोकने का भरोसा दिया है. यह मामला IT Act, Safe Harbour और डिजिटल सुरक्षा से जुड़ा है.

Grok AI विवाद के बाद झुका X! अश्लील फोटो को लेकर 3500 पोस्ट ब्लॉक, 600 अकाउंट डिलीट, भारत सरकार को दिया ये आश्वासन
X
( Image Source:  sora ai )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 11 Jan 2026 10:03 AM

भारत में डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर सरकार की सख्ती एक बार फिर सामने आई है. केंद्र सरकार की आपत्ति के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को बड़ा कदम उठाना पड़ा. सरकारी सूत्रों के मुताबिक, प्लेटफॉर्म ने हजारों पोस्ट ब्लॉक किए और सैकड़ों अकाउंट हटाए. यह कार्रवाई उस चेतावनी के बाद हुई, जिसमें कानून के उल्लंघन की बात कही गई थी. साफ है कि अब डिजिटल स्पेस में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

सरकारी सूत्रों ने बताया कि X ने करीब 3,500 आपत्तिजनक पोस्ट को ब्लॉक किया है. इसके साथ ही 600 से ज्यादा ऐसे अकाउंट्स को भी डिलीट किया गया, जो भारतीय कानूनों का उल्लंघन कर रहे थे. यह कार्रवाई महज औपचारिक नहीं, बल्कि बड़े स्तर पर कंटेंट क्लीन-अप मानी जा रही है. प्लेटफॉर्म ने यह भी भरोसा दिलाया है कि भविष्य में इस तरह की सामग्री को पनपने नहीं दिया जाएगा.

गलती मानी, कानून मानने का वादा

विवाद बढ़ने के बाद X ने अपनी गलती स्वीकार की है. सरकारी सूत्रों के अनुसार, कंपनी ने भारत सरकार को आश्वासन दिया है कि वह पूरी तरह भारतीय कानूनों के अनुरूप काम करेगी. यह बयान ऐसे समय आया है, जब प्लेटफॉर्म अपने AI टूल को लेकर सवालों के घेरे में था. सरकार का कहना है कि सुधारात्मक कदमों की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

Grok AI के दुरुपयोग ने बढ़ाई चिंता

इस पूरे विवाद की जड़ X पर मौजूद AI टूल Grok का दुरुपयोग बताया गया. आरोप है कि इस टूल के जरिए अश्लील, आपत्तिजनक और यौन रूप से स्पष्ट तस्वीरें और वीडियो बनाए और फैलाए जा रहे थे. खास तौर पर महिलाओं को निशाना बनाए जाने की बात सामने आई. यह मुद्दा सिर्फ तकनीक का नहीं, बल्कि सामाजिक सुरक्षा और गरिमा से भी जुड़ा हुआ है.

MeitY की 72 घंटे की चेतावनी

2 जनवरी को Ministry of Electronics and Information Technology यानी MeitY ने X को एक कड़ा पत्र भेजा. इसमें प्लेटफॉर्म को 72 घंटे के भीतर कानूनी दायित्वों का पालन करने को कहा गया. मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि इस तरह का कंटेंट IT कानूनों का सीधा उल्लंघन है. साथ ही, समयसीमा में जवाब न देने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई.

IT कानूनों का उल्लंघन बताया

MeitY ने अपने पत्र में कहा कि ऐसा कंटेंट IT Act, 2000 और IT Rules, 2021 का उल्लंघन है. मंत्रालय के मुताबिक, इस तरह की सामग्री महिलाओं और बच्चों की गरिमा, गोपनीयता और सुरक्षा को ठेस पहुंचाती है. यह प्लेटफॉर्म स्तर पर सुरक्षा उपायों की विफलता को भी दिखाती है. सरकार ने इसे गंभीर सामाजिक खतरे के रूप में देखा है.

Safe Harbour पर भी मंडराया खतरा

सरकार ने X को यह भी याद दिलाया कि नियमों का पालन न करने पर उसे IT Act की धारा 79 के तहत मिलने वाली ‘सेफ हार्बर’ सुरक्षा खोनी पड़ सकती है. इसका मतलब है कि प्लेटफॉर्म को यूजर कंटेंट के लिए कानूनी जिम्मेदारी उठानी होगी. इसके अलावा अन्य कानूनी कार्रवाई का रास्ता भी खुल सकता है. यह चेतावनी डिजिटल कंपनियों के लिए बड़ा संकेत मानी जा रही है.

सरकार को भरोसा, सख्त निगरानी जारी

सरकारी सूत्रों का कहना है कि X ने मंत्रालय की चिंताओं को स्वीकार कर लिया है. प्लेटफॉर्म ने न केवल आपत्तिजनक कंटेंट हटाया, बल्कि भविष्य में सख्त सुरक्षा उपाय लागू करने का भरोसा भी दिया है. साथ ही Grok AI की तकनीकी और गवर्नेंस समीक्षा करने की बात कही गई है. सरकार की ओर से संकेत साफ हैं—डिजिटल आज़ादी के साथ जिम्मेदारी भी अनिवार्य है.

India News
अगला लेख