Begin typing your search...

Wipro का कर्मचारियों को नया फरमान! अब घर से नहीं चलेगा काम, दफ्तर के लगाने होंगे चक्कर

देश की दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) ने घर से काम करने की पॉलिसी में बड़े बदलाव किए हैं. नए नियम के मुताबिक अब वर्कर्स को सप्ताह में कम से कम 3 दिन ऑफिस आकर काम करना होगा.

Wipro का कर्मचारियों को नया फरमान! अब घर से नहीं चलेगा काम, दफ्तर के लगाने होंगे चक्कर
X
Credit- social media
निशा श्रीवास्तव
by: निशा श्रीवास्तव

Published on: 16 Sept 2024 2:14 PM

Wipro Work From Home- कोविड-19 के बाद से देश-विदेश की कई कंपनियों के कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा मिल रही है. अब हर किसी को घर से काम करना ही अच्छा लगता है. इस बीच देश की दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) ने घर से काम करने की पॉलिसी में बड़े बदलाव किए हैं.कंपनी ने कर्मचारियों को ऑफिस बुलाने के लिए सख्त नियम लागू किए हैं.

विप्रो के नए नियम के मुताबिक अब वर्कर्स को सप्ताह में कम से कम 3 दिन ऑफिस आकर काम करना होगा. वरना एक दिन की छुट्टी कटेगी. लाइव मिंट के अनुसार कर्मचारियों को एक इंटरनल मेल भेजकर यह जानकारी दी गई है. वहीं एलटीआईमाइंडट्री ने भी ऐसी ही कार्रवाई की है.

रद्द किया जाएगा अप्रूवल

जानकारी के अनुसार विप्रो ने 2 सितंबर को मैनेजमेंट ने एचआर टीम को कर्मचारियों के वर्क फ्रॉम होम अप्रूवल को रिजेक्ट करने को कहा है. आदेश में कहा गया कि, अगर ऐसा कोई मंजूरी है तो इसे तुरंत ही रद्द कर दें. सभी को सप्ताह में 3 दिन ऑफिस आना ही होगा.

एलटीआईमाइंडट्री का आदेश

मुंबई स्थित एलटीआईमाइंडट्री ने अपने कर्मचारियों के लिए 1 सितंबर से अटेंडेंस से छुट्टियां जोड़ी दी हैं. ऑफिस में काम करने की नीति को Rhythm नाम दिया है. जो भी कर्मचारी 4 दिन तक ऑफिस नहीं आते, उनकी एक दिन छुट्टी कट जाएगी.

TCS और इन्फोसिस क्या है फैसला

टीसीएस ने अपने कर्मचारियों के वैरिएबल पे को ऑफिस में आने को कहा है. कंपनी ने उन्हें ऑफिस अटेंडेंस से जोड़ा है और कर्मचारियों को सप्ताह के पंचों दिन ऑफिस में आकर काम करने का आदेश जारी किया है.

विप्रो के शेयर

सोमवार को विप्रो के शेयर में उछाल देखने को मिला है. रात 11.6 बजे विप्रो के शेयर पिछले बंद भाव से 0.66 प्रतिशत ऊपर 554.3 रुपये पर बिजनेस कर रहे थे. यह सेंसेक्स 0.11 फीसदी बढ़कर 82,983.17 रुपये पर कारोबार कर रहा है. दिन के दौरान इसकी कीमत 556.75 रुपये और 548.65 रुपये तक पहुंच गई.

अगला लेख