क्या प्रियंका गांधी के बाद पति रॉबर्ट वाड्रा की राजनीति में एंट्री? मस्जिदों की खुदाई पर दिया बड़ा बयान
MP Priyanka Gandhi husband Robert Vadra: रॉबर्ट वाड्रा ने धर्म और राजनीति के बढ़ते घालमेल पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ये भारत को बंटने का काम करता है. रॉबर्ट वाड्रा का इन सबके बीच पूराना वीडियो अब तेजी से वायरल होने लगा है, जिसमें उन्होंने अपनी राजनीतिक एंट्री की बात कही थी.

MP Priyanka Gandhi husband Robert Vadra: लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी के पति और बिजनेस मैन रॉबर्ट वाड्रा की राजनीतिक हलचल उनके सांसद बनने के बाद बढ़ गई है. ऐसे में उनकी राजनीतिक सक्रियता इस ओर इशारा कर रहे हैं कि आने वाले समय पॉलिटिकल डेब्यू कर सकते हैं. उन्होंने भारत में हो रहे मस्जिदों की खुदाई पर भी प्रतिक्रिया दी है.
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए मस्जिदों की खुदाई को प्राथमिकता देना गलत है. वो भी ऐसे समय में जब लोग महंगाई से जूझ रहे हैं और किसान विरोध कर रहे हैं. वाड्रा ने धर्म और राजनीति के बढ़ते घालमेल पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि एक विविध और धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र के रूप में भारत को दोनों को अलग रखना चाहिए.
हाजी अली दरगाह पहुंचे थे वाड्रा
रॉबर्ट वाड्रा हाजी अली दरगाह पहुंचे थे, जहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं मस्जिदों पर किए जा रहे सर्वेक्षणों से बहुत चिंतित हूं, जो मुझे लगता है कि पूरी तरह से गलत है. हम एक विविधतापूर्ण राष्ट्र हैं और हमें सभी को अपने धर्म का पालन करने की अनुमति देनी चाहिए. जब लोग संकट में होते हैं, तो वे राजनेताओं की ओर नहीं बल्कि अपने भगवान की ओर रुख करते हैं.'
वाड्रा ने पत्नी प्रियंका पर जताया भरोसा
पत्नी प्रियंका पर भरोसा जताते हुए वाड्रा ने कहा, 'मुझे इस बात की भी बहुत खुशी है कि प्रियंका अब संसद में हैं. वह निश्चित रूप से उन मुद्दों को उठाएंगी जिन्हें भाजपा छिपाने की कोशिश करती है, जैसे किसानों के मुद्दे, महिलाओं के मुद्दे और अल्पसंख्यकों के मुद्दे, जिन्हें भाजपा अनदेखा करती है.' उनके ये बयान उन इशारों को हवा दे रहा है, जिसमें उनकी राजनीतिक एंट्री की बात कही जा रही है.
पुराना वीडियो हो रहा है वायरल
रॉबर्ट वाड्रा का इन सबके बीच पूराना वीडियो अब तेजी से वायरल होने लगा है, जिसमें उन्होंने अपनी राजनीतिक एंट्री की बात कही थी. वाड्रा ने कहा था कि अगर जनता उन्हें चाहती है, तो वे राजनीति में शामिल हो सकते हैं. उनका ये वीडियो ऐसे समय में एक बार फिर से सामने आया है, जब प्रियंका गांधी काफी वायनाड से काफी अच्छे वोटों के साथ जीतकर सांसद पहुंची हैं.