Begin typing your search...

शशि थरूर के साथ इस Viral तस्वीर में Runjhun Sharma कौन? सोशल में मचा रही है बवाल, यूजर्स बोले- Minister of Extramarital Affairs

शशि थरूर की एक वायरल तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. तस्वीर में थरूर एक सिंगल-सीटर सोफ़े पर बैठे हैं और RT India की जर्नलिस्ट Runjhun Sharma उनके कंधे और हाथ पर हाथ रखे नजर आ रही हैं. इस पल को देखकर यूजर्स ने मज़ाकिया अंदाज़ में उन्हें “Minister of Extramarital Affairs” कह डाला.

शशि थरूर के साथ इस Viral तस्वीर में Runjhun Sharma कौन? सोशल में मचा रही है बवाल, यूजर्स बोले- Minister of Extramarital Affairs
X
( Image Source:  @BeingPolitical1- X )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 12 Dec 2025 7:09 PM

हमेशा सुर्खियों में बने राजनेता शशि थरूर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसने 69 वर्षीय नेता की करिश्माई छवि और उनके ऑनलाइन प्रशंसकों के बीच लोकप्रियता को फिर से उजागर कर दिया है. तस्वीर में थरूर एक सिंगल-सीटर सोफा पर बैठे दिखाई दे रहे हैं, जबकि पत्रकार Runjhun शर्मा उनके बगल में सोफा की आर्मरेस्ट पर बैठी हैं, एक हाथ उनके कंधे पर और दूसरा हाथ उनके हाथ पर, जो अंतरंग अंदाज में नजर आ रहा है और यूजर्स के बीच इस क्षण की प्रकृति को लेकर चर्चा शुरू कर दी.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

यह तस्वीर सबसे पहले शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था,'ब्रिटेन को उपनिवेशकाल के बड़े-बड़े बिल सौंपने के बाद, वह वापस आ गए हैं. इस बार मॉस्को में. यह RT पर #IndiaRussia स्पेशल है.'

वायरल तस्वीर और सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया

इस तस्वीर को X (पूर्व Twitter) यूजर ‘Rocket Scientist’ ने भी शेयर किया और थरूर का वर्णन करते हुए उन्हें “ageless Romantic Industrialist of Vocabulary” और “walking thesaurus with WiFi-powered charm” बताया, जिससे सोशल मीडिया पर हल्के-फुल्के मजाक और प्रशंसा की लहर दौड़ गई.

यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रियाएं दीं, जैसे एक ने लिखा, 'I am 29 and Lord Tharoor has more rizz than me at 69,' जबकि किसी ने मजाक में उन्हें “Minister of Extramarital Affairs” कह दिया. कई लोगों ने थरूर की “aura” और उनकी उम्र के बावजूद आकर्षण की तारीफ की.

रनझुन शर्मा और उनका प्रोफाइल

रनझुन शर्मा, जो RT इंडिया की हेड ऑफ न्यूज हैं, पहले RT की साउथ एशिया की प्रमुख संवाददाता रह चुकी हैं. मॉस्को में तैनात रहने के दौरान उन्होंने कई बड़े भू-राजनीतिक मामलों की कवरेज की. उनके नेटवर्क को हाल ही में RT इंडिया लॉन्च के समय रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का सार्वजनिक समर्थन भी मिला था. हालांकि तस्वीर के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर मजाक और प्रशंसा का दौर जारी है, लेकिन न तो शशि थरूर और न ही रनझुन शर्मा ने इस तस्वीर या इसके आसपास की चर्चा पर कोई टिप्पणी की है.

अगला लेख