Begin typing your search...

कौन हैं प्रांजल खेवलकर, जो होटल रूम में रेव पार्टी करते हुए रंगेहाथ पकड़े गए? शराब-गांजा-हुक्का सब था मौजूद

महाराष्ट्र के पुणे में एक रेव पार्टी पर छापेमारी के दौरान एनसीपी (एसपी) नेता एकनाथ खडसे के दामाद प्रांजल खेवलकर समेत सात लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया. पार्टी में ड्रग्स, शराब और हुक्का मिलने की पुष्टि हुई है. प्रांजल खेवलकर, खडसे की बेटी रोहिणी के पति हैं और खुद को डॉक्टर, उद्यमी व निर्माता बताते हैं. घटना पर एकनाथ खडसे ने राजनीतिक साजिश का अंदेशा जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है.

कौन हैं प्रांजल खेवलकर, जो होटल रूम में रेव पार्टी करते हुए रंगेहाथ पकड़े गए? शराब-गांजा-हुक्का सब था मौजूद
X
( Image Source:  Social Media )

Who is Pranjal Khewalkar: महाराष्ट्र के पुणे में एक अपार्टमेंट में रविवार तड़के एक कथित रेव पार्टी पर छापा मारते हुए पुलिस ने ड्रग्स, शराब और हुक्का जब्त किया. इस दौरान एनसीपी (शरद पवार गुट) के नेता एकनाथ खडसे के दामाद प्रांजल खेवलकर समेत सात लोगों को हिरासत में लिया गया. इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए एकनाथ खडसे ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाया और पूछा कि क्या इसके पीछे कोई राजनीतिक मकसद है. उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की.

इधर, शिवसेना (उद्धव गुट) की उपनेता सुषमा अंधारे ने दावा किया कि यह छापा उन लोगों के लिए चेतावनी है जो सरकार के खिलाफ बोलते हैं.

प्रांजल खेवलकर कौन हैं?

प्रांजल खेवलकर, एनसीपी (SP) की महिला मोर्चा अध्यक्ष रोहिणी खडसे के पति और पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के दामाद हैं. इंस्टाग्राम प्रोफाइल के अनुसार, वह एंटरप्रेन्योर, परोपकारी और डॉक्टर हैं. IMDb के मुताबिक, वह एक बहुआयामी व्यवसायी और निर्माता हैं, जिन्होंने हाल ही में ‘ना होना तुमसे दूर’ नामक म्यूजिक वीडियो अपने प्रोडक्शन हाउस Samar Productions के बैनर तले लॉन्च किया है. वह ओटीटी प्लेटफॉर्म में भी कदम रख रहे हैं. उनके बिजनेस चीनी, ऊर्जा और इवेंट मैनेजमेंट सेक्टर में फैले हुए हैं.

क्या था मामला?

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, पुणे पुलिस ने खेवलकर के नाम से बुक एक होटल के कमरे में चल रही रेव पार्टी से 5 पुरुषों और 2 महिलाओं को हिरासत में लिया. यह पार्टी खाराड़ी के एक पॉश इलाके में हाउस पार्टी के नाम पर आयोजित की गई थी. पार्टी से सामने आए वीडियो में शराब, हुक्का और गांजे के पैकेट नजर आए, साथ ही पुलिस छापे के दौरान एक महिला को रोते हुए भी देखा गया.

छापे के बाद पुलिस ने खेवलकर के हडपसर स्थित घर पर भी छापा मारा, जहां से लैपटॉप और हार्ड डिस्क जब्त की गई. पुलिस के अनुसार, होटल में दो कमरे (101 और 102) खेवलकर के नाम से बुक किए गए थे - एक 25 से 28 जुलाई तक और दूसरा 26 से 27 जुलाई तक। कुल किराया ₹10,357 बताया गया है.

India News
अगला लेख