Begin typing your search...

Ilhan Omar: कौन है इल्हान उमर? भारत विरोधी बयान, POK की यात्रा और अब राहुल गांधी से मुलाकात

Who is Ilhan Omar?: अमेरिका दौरे पर गए राहुल गांधी भारत विरोधी अमेरिकी कांग्रेस की सदस्य इल्हान उमर से मुलाकात कर फंस गए हैं. भारत में उनके इस मुलाकात को लेकर खासा विरोध देखने को मिल रहा है.

Ilhan Omar: कौन है इल्हान उमर? भारत विरोधी बयान, POK की यात्रा और अब राहुल गांधी से मुलाकात
X
Ilhan Omar meets Rahul Gandhi
सचिन सिंह
by: सचिन सिंह

Updated on: 14 Sept 2024 5:05 PM IST

Ilhan Omar: संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वाशिंगटन में रेबर्न हाउस ऑफिस बिल्डिंग में कई अमेरिकी सांसदों से मुलाकात की. इसकी मेजबानी ब्रैडली जेम्स शेरमेन ने की थी. इस दौरान अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य का एक ऐसा सदस्य मौजूद था, जो अक्सर भारत के विरोध में अपना रूख अख्तियार करने के लिए जानी जाती हैं. वह कोई और नहीं अमेरिकी कांग्रेस की सदस्य इल्हान उमर हैं. इल्हान अमेरिका में इजराइल और यहूदियों को लेकर भी सख्त लहजा अपनाती रहती हैं.

इल्हान उमर से राहुल गांधी के इस मुलाकात के बाद भारत में इसका खूब विरोध हो रहा है. बीजेपी के नेशनल स्पोकपर्सन अमित मालवीय ने अपने एक्स पोस्ट में उमर के साथ राहुल गांधी की मुलाकात की आलोचना की है. उन्होंने कहा, 'भारत के विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में इल्हान उमर से मुलाकात की जो पाकिस्तान समर्थित भारत विरोधी आवाज, एक कट्टरपंथी इस्लामवादी और स्वतंत्र कश्मीर के समर्थक हैं.' मालवीय ने कहा कि कांग्रेस अब खुले तौर पर भारत के खिलाफ काम कर रही है.



कौन है इल्हान उमर? (Who is Ilhan Omar?)

इल्हान उमर मूल रूप से सोमाली की रहने वाली हैं. वह 1991 में सोमाली गृह युद्ध छिड़ने के तुरंत बाद अपने परिवार के साथ देश छोड़कर भाग गईं और केन्याई शरणार्थी शिविर में उन्होंने 4 साल बिताएं. इसके बाद वह 1995 में संयुक्त राज्य अमेरिका आ गईं. वह अमेरिकी कांग्रेस में शामिल होने वाली पहली सोमाली-अमेरिकी हैं. इसके साथ ही 2017 से 2019 तक मिनेसोटा का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली अश्वेत महिला हैं.

भारत को लेकर इल्हान उमर का विरोधी रुख

इल्हान उमर ने हाल में ही हुए सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत-कनाडा विवाद पर टिप्पणी की. इसे लेकर उन्होंने अमेरिका से भारत की कथित संलिप्तता की कनाडाई जांच का पूरा समर्थन करने की अपील की थी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था, 'हम इस बारे में भी जानकारी मांग रहे हैं कि क्या संयुक्त राज्य अमेरिका में भी इसी तरह के ऑपरेशन हुए हैं?'

POK दौरा और पाकिस्तान का समर्थन

इल्हान उमर ने साल 2022 में पाकिस्तान का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने शहबाज शरीफ और इमरान खान से मुलाकात की थी. अपने दौरे के दौरान उमर ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) के मुजफ्फराबाद गईं थी. इस यात्रा को लेकर उन्हें POK मुद्दे पर पाकिस्तान समर्थक बताया गया था. भारत ने उनकी इस यात्रा की निंदा करते हुए इसे संकीर्ण मानसिकता वाली राजनीति करार दिया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी यात्रा को लेकर पाकिस्तानी सरकार ने पूरे इंतजाम किए थे. इसमें उनके रहने और खाने का खर्च भी शामिल था. उमर उन अमेरिकी सांसदों में से एक हैं जिन्होंने कांग्रेस के संयुक्त सत्र के संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का बहिष्कार किया था.

अमेरिका में रहकर भारत विरोधी एजेंडा चलाती हैं इल्हान उमर

इल्हान उमर हमेशा से भारत को लेकर संकीर्ण मानसिकता रखती हैं. साल 2022 में उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के प्रतिनिधि सभा में एक प्रस्ताव पेश किया था, जिसमें भारत पर कथित मानवाधिकार रिकॉर्ड और धार्मिक स्वतंत्रता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए निंदा की थी. इसमें मुसलमानों, ईसाइयों, सिखों, दलितों, आदिवासियों और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने का आरोप लगाया गया था.

India
अगला लेख