कौन हैं IAS तुहिन कांत पांडे, जो बने नए सेबी चीफ, माधबी पुरी बुच की लेंगे जगह; पढ़ें उनके बारे में खास बातें
27 फरवरी, गुरुवार को तुहिन कांत पांडे को नया सेबी प्रमुख नियुक्त किया गया है, और वे आगामी तीन वर्षों तक इस पद पर बने रहेंगे. तुहिन कांत पांडे मौजूदा सेबी अध्यक्ष माधबी पुरी बुच का स्थान लेंगे.

Who Is Tuhin Kanta Pandey: 27 फरवरी, गुरुवार को तुहिन कांत पांडे को नया सेबी प्रमुख नियुक्त किया गया है, और वे आगामी तीन वर्षों तक इस पद पर बने रहेंगे. तुहिन कांत पांडे मौजूदा सेबी अध्यक्ष माधबी पुरी बुच का स्थान लेंगे. जानकारी के मुताबिक, माधबी पुरी बुच का कार्यकाल आज समाप्त हो जाएगा. इनके स्थान पर आज से तुहिन कांत पांडे कार्यरत होंगे. सरकारी आदेश में कहा गया है कि वित्त सचिव तुहिन कांत पांडे को तीन साल के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय (DoPT) ने तुहिन कांत पांडे की नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. कैबिनेट की मंजूरी के बाद जारी आदेश के अनुसार, 1987 बैच के आईएएस अधिकारी तुहिन कांत पांडे, जो वर्तमान में वित्त मंत्रालय में सचिव के रूप में कार्यरत हैं, अब वित्त सचिव का पदभार संभालेंगे.
तुहिन कांत पांडे के बारे में...
आईएएस अधिकारी तुहिन कांत पांडे को वित्त मंत्रालय में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें केंद्रीय वित्त सचिव नियुक्त किया गया है. यह पद पूर्ववर्ती वित्त सचिव के कैबिनेट सचिव बनने के बाद रिक्त हुआ था. तुहिन कांत पांडे ओडिशा कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और 2019 से वित्त मंत्रालय में कार्यरत थे. वह पंजाब के निवासी हैं और अपनी कॉलेज की पढ़ाई भी यहीं से पूरी की है.
7 सितंबर को जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने तुहिन कांत पांडे (आईएएस, सचिव, निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग, वित्त मंत्रालय) को वित्त सचिव के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी है. वे टी.वी. सोमनाथन का स्थान लेंगे, जिन्हें हाल ही में कैबिनेट सचिव बनाया गया था. तुहिन कांत पांडे के पास एमबीए की डिग्री है, जो उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम से प्राप्त की है. इसके अलावा, उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में एमए किया है.
करियर प्रोफ़ाइल-
2019 से वित्त मंत्रालय में निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन (DIPAM) सचिव रहे.
2016-2019: वित्त विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेटरी.
2014-2016: केंद्र में ज्वाइंट सेक्रेटरी.
2009-2014: प्लानिंग कमिशन में ज्वाइंट सेक्रेटरी.
2008-2009: कर्मशल टैक्स डिपार्टमेंट में कमिश्नर और ज्वाइंट सेक्रेटरी.
2008 (छह महीने): ओडिशा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में कमिश्नर और सेक्रेटरी.
2007-2008: ओडिशा परिवहन विभाग में कमिश्नर और ज्वाइंट सेक्रेटरी.
2001-2003: संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (UNIDO) में डिप्टी सेक्रेटरी.