Begin typing your search...

कौन हैं फिरहाद हकीम, जिनके बयान से बंगाल का सियासी पारा हुआ हाई? 'ममता' पर बरसे 'अधिकारी'

Firhad Khan Controversial Remark: पश्चिम बंगाल में फिरहाद हकीम के बयान से बवाल मच गया है. हकीम टीएमसी नेता हैं. उनके बयान को खतरनाक बताते हुए बीजेपी ने सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब हकीम ने ऐसा बयान दिया हो, वे पहले भी इस तरह के विवादित बयान दे चुके हैं. आइए जानते हैं कि फिरहाद खान कौन हैं...

कौन हैं फिरहाद हकीम, जिनके बयान से बंगाल का सियासी पारा हुआ हाई? ममता पर बरसे अधिकारी
X
( Image Source:  ANI )

Who Is Firhad Hakim: पश्चिम बंगाल में फिरहाद हकीम के बयान से सूबे का सियासी पारा हाई हो गया है. बीजेपी ने उनके बयान पर आपत्ति जताते हुए सांप्रदायिक नफरत फैलाने का आरोप लगाया है. हाकिम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कहते हुए नजर आ रहे हैं- हम जल्द ही बहुमत में आ जाएंगे.

बीजेपी ने कहा कि फिरहाद हकीम का भाषण खुलेआम सांप्रदायिक नफरत को भड़का रहा है. वे एक खतरनाक एजेंडा को आगे बढ़ा रहे हैं. यह सिर्फ नफरत फैलाने वाला भाषण नहीं है, बल्कि भारत में बांग्लादेश जैसे हालत पैदा करने का खाका है.

'ममता बनर्जी की भारत विरोधी मानसिकता उजागर'

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि फिरहाद हकीम के बयान पर इंडी गठबंधन चुप क्यों है. मैं उन्हें इस पर अपनी राय देने की चुनौती देता हूं.

मजूमदार ने कहा कि सीएम ममता बनर्जी का पाखंड और उनकी भारत विरोधी मानसिकता उजागर हो गई है. उन्होंने ममता से पूछा कि क्या यही भविष्य है, जिसकी आप कल्पना कर रही हैं. हर भारतवासी को इस मानसिकता की निंदा करनी चाहिए. हमारा देश अपनी एकता और अखंडता के लिए इस तरह के खतरों को बर्दाश्त नहीं करेगा.

कौन हैं फिरहाद हकीम?

फिरहाद हकीम चार बार विधायक रह चुके हैं. वे कोलकाता के मेयर और बंगाल के शहरी विकास, नगरपालिका मामलों और आवास मंत्री हैं. वे इस समय कोलकाता पोर्ट से विधायक हैं. उन्हें ममता बनर्जी का बेहद करीबी माना जाता है. हकीम 2018 से कोलकाता के मेयर हैं. ममता बनर्जी के सत्ता संभालने के बाद से वे 2011 से लगातार मंत्री हैं.

हकीम पहले भी विवादों में रहे हैं. उन्होंने 3 जुलाई 2024 को एक बयान में गैर-मुस्लिमों को बदकिस्मत बताते हुए उनसे इस्लाम अपनाने का आह्वान किया था. इतना ही नहीं, हकीम ने कोलकाता के मुस्लिम बाहुल्य इलाके खिदिरपुर और मटियाबुर्ज को 'मिनी पाकिस्तान' करार दिया था. वे नारद स्टिंग केस में आरोपी हैं. उन्हें इस मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार भी किया था. हालांकि, बाद में हाईकोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दे दी.

फिरहाद हकीम ने क्या कहा?

वायरल वीडियो में फिरहाद हकीम को यह कहते हुए सुना जा सकता है- हम एक ऐसे समुदाय से हैं जो बंगाल की आबादी का 33 प्रतिशत हिस्सा है. हालांकि, भारत में हमारी आबादी 17 प्रतिशत है. हमें अल्पसंख्यक समुदाय कहा जाता है, लेकिन हम खुद को अल्पसंख्यक नहीं मानते. हकीम ने यह बयान फिरहाद 30 पहल के तहत छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में दिया.

शुभेंदु अधिकारी ने हकीम के बयान को बताया खतरनाक

बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने हकीम के बयान को खतरनाक बताया. उन्होंने कहा कि न्यायपालिका में मुस्लिम समुदाय के अधिक लोगों का होना अच्छी बात है. अगर किसी का चयन योग्यता के आधार पर होता है तो इसमें क्या गलत है. मैं योग्यता के सिद्धात में विश्वास करता हूं. चाहे आप सिख हों, हिंदू हों, मुस्लिम हों, जैन हों, ईसाई हों या बौद्ध धर्म का पालन करते हों. सभी को उच्च पद हासिल करने चाहिए, लेकिन यह धर्म के आधार पर नहीं होना चाहिए.

अधिकारी ने कहा कि हकीम निश्चित रूप से यह चाह सकते हैं कि अधिक मुस्लिमों को अच्छी शिक्षा मिले और वे न्यायपालिका का हिस्सा बनें. मुझे इसमें कुछ भी गलत नहीं लगता, लेकिन यह कहना खतरनाक है कि भारत में हम 17 प्रतिशत हैं और बंगाल में 33 प्रतिशत.

टीएमसी ने हकीम के बयान पर क्या कहा?

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता कुणाल घोष ने कहा कि हमें फिरहाद हकीम के बयान की पूरी जानकारी नहीं मिली है. उनके द्वारा कही गई बातों के बीच में से एक दो वाक्य उठाकर इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा. ममता बनर्जी की सरकार में धर्मों के लोग मिलजुलकर रहते हैं.

हकीम ने अपने बयान पर दी सफाई

तृणमूल कांग्रेस के एक अन्य नेता हुमायूं कबीर ने भी हकीम के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि किसी के लिए भी ऐसा कहना मूर्खता है. मेरी उन्हें सलाह है कि बोलने से पहले सोचें. वहीं, बाद में हकीम ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा- मैं एक भारतीय हूं. एक भारतीय के तौर पर ही मरूंगा. मैं एक धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति हूं.

India News
अगला लेख