Begin typing your search...

कौन हैं डॉक्टर से एक्ट्रेस बनीं कादंबरी जेठवानी? जिसने एक साथ 3 IPS अफसर को कराया सस्पेंड

Kadambari Jethwani: ये तीनों अधिकारी उन 16 आईपीएस अधिकारियों में शामिल थे, जिन्हें एक ज्ञापन जारी कर निर्देश दिया गया था कि वे बिना किसी पद पर बने हुए दिन में दो बार डीजीपी कार्यालय में अपनी 'हाजिरी' दर्ज कराएं.

कौन हैं डॉक्टर से एक्ट्रेस बनीं कादंबरी जेठवानी? जिसने एक साथ 3 IPS अफसर को कराया सस्पेंड
X
एक्ट्रेस और मॉडल कादंबरी जेठवानी
सचिन सिंह
by: सचिन सिंह

Updated on: 16 Sept 2024 12:36 PM IST

Kadambari Jethwani: बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस और मॉडल कादंबरी जेठवानी उस वक्त तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों पर भारी पड़ गई, जब उनकी शिकायत पर आंध्र प्रदेश सरकार ने रविवार को अलग-अलग आदेश जारी कर तीनों को IPS अफसर को सस्पेंड कर दिया. इनमें से एक डीजी रैंक का अधिकारी भी शामिल है.

कादंबरी जेठवानी ने मामला दर्ज कर पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगाया कि अधिकारियों ने उचित जांच के बिना 'जल्दबाजी में गिरफ्तारी' और 'उत्पीड़न' को अंजाम दिया था. इस मॉडल को 2024 की शुरूआत में पिछली सरकार के दौरान वाईएसआर कांग्रेस के एक नेता की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया था, जिसमें उस पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था.

रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व खुफिया प्रमुख पी. सीताराम अंजनेयुलु (डीजी रैंक), पूर्व विजयवाड़ा पुलिस आयुक्त क्रांति राणा टाटा (आईजी रैंक) और तत्कालीन पुलिस उपायुक्त (विजयवाड़ा) विशाल गुन्नी (एसपी रैंक) को मॉडल के साथ कथित उत्पीड़न में शामिल होने के आरोप के बाद निलंबित कर दिया गया था. इन तीनों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है.

कादंबरी जेठवानी ने अपने शिकायत में कही ये बात

कादंबरी जेठवानी ने ये भी आरोप लगाया कि पिछली सरकार के दौरान पुलिस अधिकारियों ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर उन्होंने मुंबई में एक कॉर्पोरेट घराने के शीर्ष अधिकारी के खिलाफ दर्ज मामला वापस नहीं लिया तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

सरकारी आदेश के मुताबिक, मॉडल के खिलाफ 2 फरवरी को सुबह 6.30 बजे एफआईआर दर्ज की गई थी, जबकि अंजनेयुलु ने एफआईआर दर्ज करने से पहले 31 जनवरी को कांथी राणा टाटा और विशाल गुन्नी को निर्देश दिए थे. उसने हाल ही में कुछ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उसके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया और उसे परेशान किया गया.

कौन हैं कादम्बरी जेठवानी?

कादम्बरी जेठवानी के IMDb प्रोफाइल के मुताबिक, कादम्बरी जेठवानी 28 वर्षीय मॉडल और एक्ट्रेस हैं. उनका जन्म अहमदाबाद, गुजरात में एक हिंदू सिंधी जेठवानी परिवार में हुआ था. उनके पिता नरेंद्र कुमार एक मर्चेंट नेवी ऑफिसर हैं और उनकी मां आशा भारतीय रिजर्व बैंक में मैनेजर हैं और अर्थशास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट विजेता भी थी.

कादम्बरी ने अपनी शिक्षा प्रकाश हायर सेकेंडरी स्कूल, माउंट कार्मेल हाई स्कूल और उदगम स्कूल से की हैं. ये सभी अहमदाबाद के सभी प्रतिष्ठित संस्थान हैं. एक्ट्रेस 12 वर्ष की आयु में भरतनाट्यम में विशारद की उपाधि भी प्राप्त कर ली थी. वह एक बेहतरीन छात्रा थी और उसने हायर सेकेंडरी परीक्षा में टॉप किया था. इसके साथ ही उन्होंने अहमदाबाद के प्रतिष्ठित श्रीमती एनएचएल म्यूनिसिपल मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की.

कादम्बरी का एक्टिंग में डेब्यू

कादम्बरी की मां को तबादले के कारण परिवार के साथ मुंबई जाना पड़ा. वहां जाते ही कादम्बरी की मुलाकात अचानक एक निर्देशक से हुई. फिर क्या था, एक्ट्रेस को मिल गई डेब्यू फिल्म. उन्होंने बॉलीवुड फिल्म 'सड्डा अड्डा' से अपनी एक्टिंग करियर की शुरूआत की. हालांकि फिल्म दर्शकों को प्रभावित करने में असफल रही, लेकिन एक के बाद एक चीजें सामने आईं और साउथ की फिल्मों जैसे ओइजा (कन्नड़), आटा (तेलुगु), आई लव मी (मलयालम) में एक्ट्रेस ने काम करना शुरू कर दिया.

India
अगला लेख