Begin typing your search...

आयुष्मान कार्ड से कितना अलग है 'Abha Card', क्या इसमें मिलेगा पांच लाख तक का मुफ्त इलाज? जानें इसके फायदे

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, जो 2018 में शुरू की गई थी. इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्रदान किया जाता है. अब भारत सरकार ने आभा कार्ड नागरिकों के लिए जारी किया है. आभा कार्ड, जिसे आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट कार्ड के नाम से भी जाना जाता है. जानें क्या हैं इस कार्ड के फायदे.

आयुष्मान कार्ड से कितना अलग है Abha Card, क्या इसमें मिलेगा पांच लाख तक का मुफ्त इलाज? जानें इसके फायदे
X
( Image Source:  Social Media )

भारत सरकार देश के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के उद्देश्य से कई योजनाएं चला रही है. इन्हीं में से एक है प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, जो 2018 में शुरू की गई थी. इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्रदान किया जाता है. सरकार की ओर से लाभार्थियों को एक विशेष कार्ड, आयुष्मान कार्ड, दिया जाता है, जिसे दिखाकर सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में फ्री इलाज की सुविधा ली जा सकती है.

अब भारत सरकार ने आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट कार्ड, जिसे आभा कार्ड भी कहा जाता है, नागरिकों के लिए जारी किया है. यह जानना जरूरी है कि क्या आभा कार्ड से भी आयुष्मान कार्ड की तरह 5 लाख तक का फ्री इलाज करवाया जा सकता है? आभा कार्ड बनाने के क्या-क्या फायदे हैं? आइए विस्तार से समझते हैं.

क्या आभा कार्ड से 5 लाख तक का फ्री इलाज मिलता है?

आभा कार्ड, जिसे आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट कार्ड के नाम से भी जाना जाता है, भारत सरकार द्वारा देश में डिजिटल हेल्थ सिस्टम को मजबूत बनाने के उद्देश्य से जारी किया गया है. इस कार्ड का उद्देश्य नागरिकों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी को सेफ रखना है. हालांकि, आभा कार्ड का इस्तेमाल मुफ्त इलाज करवाने के लिए नहीं किया जा सकता है. फ्री इलाज की सुविधा केवल आयुष्मान कार्ड के माध्यम से ही प्राप्त की जा सकती है.

आभा कार्ड के लाभ और विशेषताएं

आभा कार्ड, जिसे आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट कार्ड के नाम से भी जाना जाता है, एक डिजिटल हेल्थ कार्ड है जिसमें आपकी हेल्थ से जुड़ी सभी जानकारी सुरक्षित रहती है. इसे आपकी डिजिटल मेडिकल फाइल भी कह सकते हैं. आइए जानते हैं कि आभा कार्ड के माध्यम से आपको कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती हैं:

  • आभा कार्ड में आपकी स्वास्थ्य से जुड़ी सारी जानकारी जैसे कि आपने कहां-कहां इलाज करवाया है, किस बीमारी का डायग्नोज हुआ है, एलर्जी का इतिहास, ब्लड ग्रुप, वर्तमान में चल रही दवाएं, आदि सुरक्षित रहती हैं.
  • इस कार्ड की सहायता से आप अपनी मेडिकल जानकारी को कहीं से भी और किसी भी समय एक्सेस कर सकते हैं. अगर आप किसी अस्पताल या डॉक्टर के पास जाते हैं, तो वह आपकी मेडिकल हिस्ट्री को आसानी से देख सकता है.
  • आभा कार्ड में 14 अंकों का यूनिक नंबर होता है, जैसे आधार कार्ड में एक यूनिक नंबर होता है. इस नंबर के माध्यम से ही आपकी सारी हेल्थ जानकारी सुरक्षित रहती है.
  • आपकी सभी स्वास्थ्य जानकारी एन्क्रिप्टेड रहती है, जिससे आपकी प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा बनी रहती है.

आभा कार्ड नागरिकों को उनकी स्वास्थ्य जानकारी को एक जगह स्टोर करने और उसे सुरक्षित रखने का एक सरल और प्रभावी साधन प्रदान करता है. यह डिजिटल हेल्थ सिस्टम की दिशा में भारत सरकार का एक बड़ा कदम है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की सुधार की उम्मीद की जा रही है.

अगला लेख