Begin typing your search...

कल वोटिंग, आज मिला कैश, क्‍या होगा विनोद तावड़े का? क्‍या कहती है चुनाव आयोग की गाइडलाइंस

Vinod Tawde: महाराष्ट्र की सियासत मे भूचाल आ गया है. विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से ठीक एक दिन पहले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर 5 करोड़ रुपये बांटने का आरोप लगा है. हालांकि, उन्होंने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है और इस पर चुनाव आयोग की गाइडलाइंस क्या कहती है...

कल वोटिंग, आज मिला कैश, क्‍या होगा विनोद तावड़े का? क्‍या कहती है चुनाव आयोग की गाइडलाइंस
X
( Image Source:  ANI )

Vinod Tawde: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा, लेकिन उससे पहले राज्य का सियासी पारा हाई हो गया है. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर मतदाताओं में 5 करोड़ रुपये बांटने का आरोप लगाया गया है. यह आरोप बहुजन विकास आघाड़ी यानी (VBA) की तरफ से लगाए गए हैं. हालांकि, तावड़े ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि वे कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव को लेकर मीटिंग कर रहे थे.

तावड़े पर लगे आरोपों के बाद बीजेपी ने विपक्ष से कहा है कि अगर उसके आरोप में सच्चाई है तो वह चुनाव आयोग के पास जाए. वहीं, तावड़े ने कहा कि होटल की सीसीटीवी फुटेज निकलवाकर चेक की जाए. इससे सच्चाई खुद पता चल जाएगी. आइए, जानते हैं कि इस मामले में चुनाव आयोग की गाइडलाइंस क्या कहती है...

चुनाव आयोग की गाइडलाइंस क्या कहती है?

चुनाव आयोग की गाइडलाइंस के मुताबिक, बिनी किसी दस्तावेज के 50 हजार रुपये से अधिक नकदी या 10 हजार रुपये से अधिक दाम की वस्तुओं को ले जाते हुए पाए जाने पर इन्हें जब्त कर लिया जाता है. ऐसा आदर्श आचार संहिता की वजह से होता है. जब्त की गई राशि को कोर्ट के निर्देश के अनुसार जमा किया जाता है.

वहीं, अगर राशि 10 लाख से अधिक होती है तो जब्ती की एक प्रति संबंधित आयकर प्राधिकारी को भेजी जाएगी. चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार, एक जिला स्तरीय समिति मामले की जांच करेगी. वह उन जब्तियों की जांच करेगी.

क्या जब्त की गई राशि को लौटा दिया जाता है?

अगर जिस व्यक्ति के पास से पैसे बरामद हुए हैं और वह उचित दस्तावेज न दिखा पाए तो पैसे जब्त कर लिए जाते हैं. यह चुनाव खत्म होने के बाद पर्याप्त सबूत देने के बाद ही वापस मिलेंगे. वहीं, अगर चुनवा के दौरान नगदी, शराब, ड्रग्स, कपड़े या गहने बरामद होते हैं तो इसे काला धन माना जाता है. आयोग इस बारे में पूछताछ करता है. इसके बाद आयकर विभाग को मामला सौंप दिया जाता है. अगर यह लगता है कि ये पैसे चुनाव के रिजल्ट पर असर डालेंगे तो उसे संबंधित जिले के खजाने में जमा करा दिया जाता है.

विनोद तावड़े के मामले में क्या होगा?

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, मौके से 5 करोड़ रुपये नहीं मिले है. कुल 9 लाख 53 हजार 900 रुपये ही चुनाव अधिकारियों द्वारा जब्त किए गए हैं. इस मामले में 3 एफआईआर दर्ज किए गए हैं. दो एफआईआर में बीजेपी उम्मीदवार, जबकि एक एफआईआर में विनोद तावड़े का नाम शामिल हैं.

अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी किरण कुलकर्णी के मुताबिक, नालासोपारा में पैसे बांटने की सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची. आचार संहिता के पालन के लिए गठित फ्लाइंग स्क्वॉड भी मौके पर पहुंचा और पूरे परिसर का जायजा लिया. उसने कुछ चीजों को जब्त भी किया. जो कोई भी आचार संहिता का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

आरोपों पर क्या बोले विनोद तावड़े?

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि नालासोपारा के विधायकों की बैठक चल रही थी. मतदान के दिन के लिए आदर्श आचार संहिता, वोटिंग मशीन को कैसे सील किया जाएगा और अगर कोई आपत्ति दर्ज करानी है तो क्या करना है...मैं उन्हें इसके बारे में बताने गया था. पार्टी (बहुजन विकास अघाड़ी) के कार्यकर्ता अप्पा ठाकुर और क्षितिज को लगा कि हम पैसे बांट रहे हैं. चुनाव आयोग और पुलिस को जांच करनी चाहिए, सीसीटीवी फुटेज निकालनी चाहिए.

तावड़े ने कहा कि मैं 40 साल से पार्टी में हूं. अप्पा ठाकुर और क्षितिज मुझे जानते हैं. पूरी पार्टी मुझे जानती है...फिर भी, मेरा मानना ​​है कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए.

कांग्रेस ने विनोद के बहाने साधा निशाना

कांग्रेस ने एक वीडियो के जरिए तावड़े पर निशाना साधा है. इस वीडियो में कहा गया है- विनोद इस बार देख ही नहीं रहा है, विनोद इस बार पैसे भी बांट रहा है, भर भरकर पैसे बांट रहा है... एक झोला पैसे लेकर विनोद महाराष्ट्र के एक होटल में गया और पैसे बांटने लगा... पकड़े जाने पर भागने लगा... लेकिन कब तक भागेगा विनोद. एक न एक दिन पकड़ा जाएगा विनोद... पकड़ लिया गया... पैसों के साथ रंगे हाथ.

राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने कहा, मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके SAFE से निकला है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने Tempo में भेजा? वहीं, मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मोदी जी महाराष्ट्र को "Money Power" और "Muscle Power" से "SAFE" बनाना चाहते हैं ! उन्होंने कहा कि एक तरफ़ राज्य के पूर्व गृहमंत्री पर जानलेवा हमला होता है, दूसरी तरफ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता 5 करोड़ कैश के साथ रंगे हाथों पकड़े जाते हैं ! महाराष्ट्र की विचारधारा ये नहीं है, जनता इसका कल मतदान कर जवाब देगी !

India NewsPolitics
अगला लेख