Begin typing your search...

तुम्हारे शरीर में चार राक्षस है, 11 बार SEX... भूत-प्रेत निकालने का झांसा देकर नाबालिग से एक ही दिन में 3 बार यौन शोषण

आरोपी ने अपने एक दोस्त की मदद से इस अपराध को अंजाम दिया. उसने विरार के राजोडी बीच के पास एक लॉज में कमरा बुक किया और वहां 30 जुलाई को पीड़िता के साथ तीन बार यौन शोषण किया.

तुम्हारे शरीर में चार राक्षस है, 11 बार SEX... भूत-प्रेत निकालने का झांसा देकर नाबालिग से एक ही दिन में 3 बार यौन शोषण
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 12 Aug 2025 7:40 AM IST

मुंबई के पास विरार में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक अंधविश्वास का फायदा उठाकर एक व्यक्ति ने 17 साल की नाबालिग छात्रा के साथ यौन शोषण किया. इस मामले में आरोपी ने लड़की को डराने के लिए झूठा दावा किया कि उसके शरीर में चार राक्षस हैं, जो उसके होने वाले पति को मार सकते हैं और उसे मां बनने से रोक सकते हैं. उसने लड़की को धमकी दी कि वह यह बात किसी को न बताए, नहीं तो गंभीर परिणाम होंगे. उसने यह भी कहा कि इन कथित बुरी आत्माओं को भगाने के लिए उसे 11 बार "संभोग विधि" करनी होगी.

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपने एक दोस्त की मदद से इस अपराध को अंजाम दिया. उसने विरार के राजोडी बीच के पास एक लॉज में कमरा बुक किया और वहां 30 जुलाई को पीड़िता के साथ तीन बार यौन शोषण किया. इस घटना के बाद पीड़िता ने अपनी एक दोस्त को यह बात बताई, जिसने उसे समझाया कि यह सब धोखा है और उसे अपने परिवार को बताना चाहिए. दोस्त ने पीड़िता के माता-पिता को भी इस बारे में सूचित किया. इसके बाद, पीड़िता के पिता ने शुक्रवार को विरार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस हिरासत में दोनों आरोपी

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 137(2), 64 और 64(2), पॉक्सो अधिनियम, और महाराष्ट्र मानव बलि एवं अन्य अमानवीय, अभद्र और जादू-टोना निषेध अधिनियम, 2013 की धारा 1 और 49 के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोनों आरोपी अभी पुलिस हिरासत में हैं, और पुलिस इस बात की जाँच कर रही है कि क्या इन्होंने पहले भी ऐसी धोखाधड़ी और काले जादू के बहाने दूसरी लड़कियों या महिलाओं को निशाना बनाया है.

मानसिक बीमारी से जूझ रही थी पीड़िता

पीड़िता विरार में अपने माता-पिता के साथ रहती है और 11वीं कक्षा में पढ़ती है. बताया जाता है कि वह पिछले चार साल से मानसिक बीमारी से जूझ रही है, और उसके परिवार का मानना था कि उस पर किसी भूत-प्रेत का साया है। पीड़िता की एक दोस्त ने ही उसे आरोपी से मिलवाया था. जुलाई में पहली बार उसकी मुलाकात आरोपी से हुई, जिसने उसे इस अंधविश्वास में फँसाया. पहले तो पीड़िता ने इस "विधि" के लिए मना किया, लेकिन अपने भविष्य को लेकर डर के कारण वह मान गई और 30 जुलाई को आरोपी से मिलने गई.

India News
अगला लेख