अडानी ग्रुप पर लगे रिश्वत के आरोप में इन राज्यों का नाम आया सामने, J&K भी शामिल
अमेरिका में अभियोजकों द्वारा आडानी ग्रुप पर एग्रीमेंट हासिल करने को लेकर 256 अमेरिकी डॉलर रिश्वत देने का आरोप लगा है. वहीं अब इस मामले में कई राज्यों का नाम सामने आया है. जिसमें ओडिशा, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर और आंध्र प्रदेश का नाम शामिल है.

अमेरिका में अभियोजकों ने आरोप लगाया है कि अडानी ग्रुप ने राज्य बिजली वितरण कंपनियों के साथ एग्रीमेंट हासिल करने के लिए 265 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रिश्वत दी, जिसमें से एक बड़ा हिस्सा आंध्र प्रदेश के अधिकारियों को दिया गया है.
दरअसल अमेरिकी अभियोग में कई राज्यों का नाम आया है. इन राज्यों में ओडिशा, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर और आंध्र प्रदेश शामिल हैं. उस समय ओडिशा में नवीन पटनायक, तमिलनाडु में डीएमके, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस की सरकार थी, जबकि जम्मू-कश्मीर में एलजी मनोज सिन्हा का शासन था.
सौर ऊर्जा में रिश्वत का इस्तेमाल किया गया
वहीं अभियोजकों का कहना है कि ऐसा उस दौरान हुआ जब अडानी और उसके सहयोगी समूह ने कुछ राज्यों में सौर ऊर्जा के इस्तेमाल और उसके इस्तेमाल को मनाने की मदद करने के लिए रिश्वत का इस्तेमाल किया गया था. यह तथ्य उन अमेरिकी बैंकों और निवेशकों से छुपाया गया, जिनसे अडानी समूह ने सौर ऊर्जा परियोजना के लिए अरबों रुपये जुटाए थे.
भारतीय अधिकारियों को किया था वादा
अभियोग के अनुसार, अडानी समूह ने भारतीय अधिकारियों को रिश्वत के रूप में लगभग 265 मिलियन डॉलर देने का वादा किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार "विदेशी अधिकारी #1" नाम के एक अनाम अधिकारी को दिए गए 228 मिलियन डॉलर शामिल थे, जिसने आंध्र प्रदेश में बिजली के प्रस्ताव के लिए 7 गीगावाट सौर ऊर्जा खरीदने का सौदा हासिल किया था. वहीं इसके बाद, आंध्र बिजली डिस्ट्रिब्यूशन कंपनियों ने एसईसीआई के साथ एक बिजली बिक्री समझौते (पीएसए) में प्रवेश किया, जिसमें 7 गीगावॉट सौर ऊर्जा खरीदने पर सहमति व्यक्त की गई, जो किसी भी राज्य द्वारा खरीदी गई सबसे बड़ी राशि है.
आपको बता दें कि इस मामले पर सियासत भी काफी गर्मा चुकी है. कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है. कांग्रेस का कहना है कि अदाणी को बचाने का आरोप लगाया और साथ ही मामले की जांच जेपीसी से कराने की मांग की है. हालांकि भाजपा ने कांग्रेस द्वारा लगाए गए इन आरोपों को खारिज करते हुए पलटवार किया. साथ ही अति उत्साह से बचने की सलाह दी है.