Begin typing your search...

UGC NET का Admit Card जारी, 2 जनवरी को होगी परीक्षा; एग्जाम से पहले ले जाना होगा ये डॉक्यूमेंट

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने UGC NET दिसंबर सेशन 2025 के तहत 2 जनवरी 2026 को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड परीक्षा में प्रवेश के लिए अनिवार्य दस्तावेज है. अन्य तारीखों के लिए हॉल टिकट जल्द जारी किए जाएंगे.

UGC NET का Admit Card जारी, 2 जनवरी को होगी परीक्षा; एग्जाम से पहले ले जाना होगा ये डॉक्यूमेंट
X
( Image Source:  sora ai )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 30 Dec 2025 12:08 PM IST

यूजीसी नेट दिसंबर सेशन 2025 की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए अहम अपडेट सामने आया है. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने 2 जनवरी को होने वाली परीक्षा के लिए यूजीसी नेट एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, इसलिए उम्मीदवारों के लिए समय रहते इसे डाउनलोड करना और विवरणों की जांच करना बेहद जरूरी है.

हर साल की तरह इस बार भी यूजीसी नेट परीक्षा को लेकर उम्मीदवारों में असमंजस और जल्दबाजी देखी जा रही है. केंद्र, शिफ्ट और जरूरी दस्तावेजों को लेकर. ऐसे में एनटीए ने चरणबद्ध तरीके से अलग-अलग तारीखों के लिए प्रवेश पत्र जारी करने की रणनीति अपनाई है. 31 दिसंबर और 2 जनवरी की परीक्षा के लिए हॉल टिकट जारी हो चुके हैं, जबकि बाकी तारीखों के एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

कब होगी परीक्षा?

एनटीए की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यूजीसी नेट दिसंबर सेशन की परीक्षा देशभर के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 31 दिसंबर, 2, 3, 5, 6 और 7 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में किया जाएगा, जिससे प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और मानकीकृत रहे.

दो शिफ्ट में होंगे एग्जाम

परीक्षा प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी. उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अपनी शिफ्ट और रिपोर्टिंग टाइम को एडमिट कार्ड पर ध्यान से पढ़ लें, ताकि किसी भी तरह की देरी से बचा जा सके.

एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड?

यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए

  • अभ्यर्थियों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा
  • होम पेज पर ‘Latest News’ सेक्शन में उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें
  • इसके बाद कैंडिडेट लॉगिन करें
  • इसके लिए एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन दर्ज करना अनिवार्य है
  • लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकालना चाहिए

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड पर अपना नाम, फोटो, सिग्नेचर, परीक्षा केंद्र और तारीख से जुड़ी सभी जानकारियों की जांच कर लें और किसी भी गलती की स्थिति में तुरंत एनटीए से संपर्क करें.

ये डॉक्यूमेंट ले जाना जरूरी

एडमिट कार्ड परीक्षा के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है. इसके साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस ले जाना अनिवार्य होगा. बिना एडमिट कार्ड और पहचान पत्र के उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

परीक्षा में ये न ले जाएं

परीक्षा के दिन उम्मीदवार केवल जरूरी वस्तुएं ही साथ ले जाएं. सैनिटाइजर और पारदर्शी पानी की बोतल की अनुमति है, लेकिन किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, नकल सामग्री या अनावश्यक कागजात ले जाना सख्त मना है. समय का विशेष ध्यान रखते हुए परीक्षा केंद्र पर कम से कम एक घंटे पहले पहुंचना उम्मीदवारों के हित में रहेगा.

करियर
अगला लेख