Begin typing your search...

शादी के समय में भी ट्रेडिंग! मंडप में दूल्हे राजा के फोन चलाने का वीडियो हुआ वायरल

इन दिनों जैसा कि सभी को पता है कि शादी का सीजन चल रहा है. इस बीच तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. किसी में दूल्हा नाचते हुए दिखता है, तो किसी में बाराती कुछ अजीबोगरीब हरकर कर देते है. हाल ही में एख वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हा अपनी शादी के दौरान शादी पर नहीं बल्कि ट्रेडिंग करने में ज्यादा ध्यान दे रहा है.

शादी के समय में भी ट्रेडिंग! मंडप में दूल्हे राजा के फोन चलाने का वीडियो हुआ वायरल
X
( Image Source:  social media )

शादी का दिन हर दूल्हा-दुल्हन के लिए बेहद खास होता है. यह सिर्फ रस्मों और रिवाजों का समय नहीं, बल्कि जिंदगी के नए सफर की शुरुआत होती है. लेकिन, क्या हो अगर इस खास मौके पर कोई और अनोखी चीज आपका ध्यान खींच ले? इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है, जो किसी के भी चेहरे पर मुस्कान ला सकता है. इस वीडियो में, शादी के मंडप पर बैठा दूल्हा किसी और चीज में उलझा हुआ नजर आ रहा है.

वीडियो में दिखाया गया है कि दूल्हा, जो शेरवानी पहने हुए मंडप में बैठा है, शादी की तैयारियों को छोड़कर अपने फोन की स्क्रीन पर ध्यान देते हुए नजर आ रहा है. पहली नजर में यह आम लग सकता है, लेकिन जैसे ही कैमरा उसके फोन की स्क्रीन पर जूम करता है, सच्चाई सबके सामने आ जाती है, कि आखिर वो क्या कर रहा है अपने फोन में, अपने खास दिन के मौके पर. दूल्हा उस खास मौके पर शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव पर नजर रख रहा है! यह देखना दिलचस्प है कि जब सभी लोग शादी और भविष्य की बात कर रहे थे, तब दूल्हा अपने "ओपन ट्रेड पोजीशन" पर ध्यान दे रहा था.

कैप्शन ने खींचा सभी का ध्यान

इस मजेदार वीडियो को Instagram पर @tradingleo.in नामक यूजर ने शेयर किया. वीडियो के साथ लिखा गया कैप्शन भी काफी मजेदार है, "POV: आप शादी करने वाले हैं, लेकिन आपका दिमाग ओपन ट्रेड पोजीशन पर है."

वीडियो को अब तक 12.4 मिलियन बार देखा जा चुका है और 4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. कमेंट सेक्शन में भी लोगों ने अपनी क्रिएटिविटी दिखाई. एक यूजर ने लिखा, 'केवल असली ट्रेडर ही इसे समझ सकते हैं', सरे ने कहा, 'शादी अस्थायी है, लेकिन ट्रेडिंग हमेशा के लिए है,' एक और टिप्पणी थी, 'एक बार ट्रेडर, हमेशा ट्रेडर.'

शादी और प्रोफेशनल लाइफ के बीच बैलेंस

यह वीडियो भले ही मनोरंजन के लिए शेयर किया गया हो, लेकिन इसमें एक संदेश भी छिपा है. शादी जैसे खास मौके पर भी काम को महत्व देना इस बात को दिखाता है कि हर किसी की प्रायोरिटी अलग होती हैं. शादी जैसे मौके पर शेयर बाजार की दीवानगी एक अजीब लेकिन रोचक अनुभव है. यह वीडियो हमें याद दिलाता है कि हमारी प्रायोरिटी और रुचियां हमारे हर खास पल का हिस्सा बन सकती हैं.

अगला लेख