अजित पवार के ‘नवाबी शौक’ से बिगड़ा महायुति का तराना, आख़िर कितने दिन चल पाएगी एनसीपी और बीजेपी की रिश्तेदारी?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन के आखिरी दिन मंगलवार को NCP ने बड़ा दांव चला है. अजित पवार (Ajit Pawar) ने BJP के विरोध के बाद भी नवाब मलिक (Nawab Malik) को उम्मीदवार बना दिया है जिसके बाद भाजपा ने कहा कि हम नवाब मलिक के लिए प्रचार नहीं करेंगे.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख मंगलवार को समाप्त हो गई है. इस बीच महायुति और महाविकास अघाड़ी दोनों ही गठबंधनों में कई बागी भी मैदान में उतर गए हैं. इन सबके बीच नवाब मलिक की चर्चा सबसे अधिक हो रही है. अजित पवार की एनसीपी ने बीजेपी के विरोध के बाद भी नवाब मलिक को उम्मीदवार बना दिया. नवाब मलिक ने मुंबई के मानखुर्द के शिवाजीनगर सीट से एनसीपी के टिकट पर पर्चा भरा है.
महायुति गठबंधन के अंदर, सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के बीच मानखुर्द शिवाजी नगर सीट को लेकर टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले एनसीपी ने नवाब मलिक को इस सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किया, जिसके जवाब में भाजपा ने शिवसेना के सुरेश कृष्ण पाटिल, जिन्हें बुलेट पाटिल के नाम से भी जाना जाता है, को अपना 'आधिकारिक' उम्मीदवार घोषित किया है.
NCP को लेकर क्या बोले भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार?
मुंबई बीजेपी अध्यक्ष और विधायक आशीष शेलार ने कहा, 'बीजेपी की भूमिका शुरू से ही स्पष्ट रही है कि गठबंधन में शामिल सभी दलों को अपने-अपने उम्मीदवार तय करेंगे. विषय सिर्फ एनसीपी द्वारा नवाब मलिक को उम्मीदवार बनाये जाने का है. उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और मैंने इस संबंध में भाजपा की स्थिति को बार-बार स्पष्ट किया है. अब एक बार फिर कह रहे हैं कि बीजेपी नवाब मलिक के लिए प्रचार नहीं करेगी.
भाजपा की कृति सोमैया ने एक्स पर लिखा कि 'मानखुर्द शिवाजी नगर से महायुति (शिवसेना) के आधिकारिक उम्मीदवार बुलेट पाटिल हैं. हम वोट जिहाद, आतंकवाद का समर्थन करने वाले उम्मीदवारों को हराने के लिए लड़ेंगे.'
एनसीपी ने क्यों खेला ये दांव?
वहीं बात करें नवाब मलिक की मजबूरी की तो समाजवादी पार्टी ने अबू आजमी को मैदान में उतारा है और कहा जा रहा है मुस्लिम बहुल सीट मानखुर्द है और इसी के साथ आजमी इस इलाके में मजबूत पकड़ रखते हैं. पिछली बात अबू आसिम आजमी ने इस सीट से शिवसेना को हराया था. उन्होंने 25,613 वोटों से जीत हासिल की थी.
नवाब मलिक के लिए प्रचार नहीं करेगी भाजपा: अशीष शेलार
महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष अशीष शेलार ने नवाब मलिक की उम्मीदवार पर सवाल उठाए हैं उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने नवाब मलिक के लिए प्रचार नहीं करेगी. हमारा रुख इस मुद्दे पर बिल्कुल साफ है. हमारा मानना है कि महायुति के सभी सहयोगियों को अपने उम्मीदवार घोषित करने का अधिकार है. जिसे वह चाहें. लेकिन यहां सवाल NCP के अधिकृत उम्मीदवार नवाब मलिक का है, जिन्हें टिकट दिया गया है. दाऊद इब्राहिम और उससे जुड़े लोगों के बारे में हमने बार-बार अपना रुख साफ किया है.